मोहित रैना की चमकी किस्मत, नितेश तिवारी की 'रायामण' में मिल गया फैंस का फेवरेट किरदार!
Advertisement
trendingNow12781417

मोहित रैना की चमकी किस्मत, नितेश तिवारी की 'रायामण' में मिल गया फैंस का फेवरेट किरदार!

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर को भगवान राम के रोल में देखा जाने वाला है. अब इसे लेकर फिर नई अपडेट आ गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म में मोहित रैना को भी दमदार अंदाज में देखा जाने वाला है.

मोहित रैना की चमकी किस्मत, नितेश तिवारी की 'रायामण' में मिल गया फैंस का फेवरेट किरदार!

नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर लंबे वक्त से काफी बज बना हुआ है. फिल्म में इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों की एक पूरी फौज नजर आने वाली है. इस बात का खुलासा तो पहले ही हो चुका है कि इसमें रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देखा जाने वाला है, वहीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभा रही हैं. इनके अलावा यश को लंकापति रावण और सनी देओल को हनुमान के किरदार में देखा जाने वाला है. इसी बीच अब फिल्म से एक नया नाम जुड़ता दिख रहा है.

मोहित रैना फिर बन सकते हैं भगवान शिव
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में मोहित रैना भी दिख सकते हैं. इस फिल्म में उन्हें भगवान शिव की भूमिका में देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इसे लेकर मेकर्स और मोहित के बीच बातचीत चल रही है, जो अंतिम चरण में पहुंच गई है. हालांकि, अभी मोहित के नाम को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर वह इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो यह मोहित के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा.

टीवी पर महादेव बने थे मोहित रैना
बता दें कि मोहित रैना को टीवी शो 'देवों के देव... महादेव' में भगवान शिव का किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है. इस शो ने उन्हें घर-घर में खास पहचान दिलाई थी. वहीं, इस रोल में मोहित को इतना पसंद किया गया कि उनकी जगह फिल्म किसी दूसरे कलाकार को भगवान शिव के रोल में इतना प्यार नहीं मिला. मोहित ने पूरी शिद्दत से अपने इस रोल को पर्दे पर उतारा था.

Bhool Chuk Maaf Collection Day 9: राजकुमार राव और वामिका पर जमकर प्यार लुटा रहे लोग

दो पार्ट में आएगी 'रामायण'
दूसरी ओर ‘रामायण’ की स्टार कास्ट पर बात करें तो फिल्म में लारा दत्ता को कैकेयी के रोल में देखा जाएगा. वहीं, शीबा चड्ढा, मंथरा की भूमिका में होंगी और रवि दुबे को लक्ष्मण के रोल में देखा जाएगा, जबकि अरुण गोविल को राजा दशरथ के रूप में देखा  जाएगा. इनके अलावा कुणाल कपूर फिल्म में इंद्रदेव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि 'रामायण' का पार्ट 1 दिवाली 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, वहीं 'रामायण पार्ट 2' दिवाली 2027 में आएगी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;