दूसरी शादी करने जा रहे हैं नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला संग की सगाई, सामने आईं फैमिली फोटोज
Advertisement
trendingNow12374259

दूसरी शादी करने जा रहे हैं नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला संग की सगाई, सामने आईं फैमिली फोटोज

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement Photos: साउथ एक्टर नागा चैतन्या और  शोभिता धुलिपाला की सगाई हो चुकी है. दोनों की इंगेजमेंट की फोटोज भी सामने आ गई है. शोभिता धुलिपाला के होने वाले ससुर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कपल को आशीर्वाद भी दिया.

नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग की सगाई
नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग की सगाई

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य दूसरी शादी करने वाले हैं. उन्होंने 8 अगस्त 2024 को गर्लफ्रेंड  शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है. जिसकी पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है.  शोभिता धुलिपाला और नागा के साथ साथ उनके पिता नागार्जुन भी इन फोटोज में नजर आ रही हैं. चलिए दिखाते हैं  शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य की सगाई की फोटोज.

एक्टर नागार्जुन ने बेटे बहू की फोटोज को शेयर किया. साथ ही अनाउंस किया कि दोनों ने सगाई कर ली है. उन्होंने पोस्ट में स्पेशल तारीख को भी मेंशन किया. साथ ही बेटे बहू को आशीर्वाद देते हुए प्यारा सा पोस्ट भी लिखा.

नागार्जुन ने दिया बेटे और बहू को आशीर्वाद
नागार्जुन  ने लिखा, 'बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है, दोनों आज सुबह 9:42 बजे इस रिश्ते बंधे. हमें अपने परिवार में शोभिता का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. कपल को बधाई! उनके जीवन भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं।' 8.8.8..'

नागा चैतन्य और शोभिता का रिश्ता
नागा चैतन्य तीन साल से एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं. दोनों ने इस रिश्ते को सगाई में बदल लिया है. 8 अगस्त 2024 को दोनों नेहैदराबाद में सगाई की. सगाई की फोटोज में शोभिता साड़ी में तो नागा कुर्ते में दिख रहे हैं.

नागा-शोभिता की लवलाइफ
साल 2022 से नागा और शोभिता के लवलाइफ की चर्चा चल रही है. दोनों को तब पहली बार लंदन के एक रेस्तरां में लंच डेट पर देखा गया था. इसके बाद दोनों के डेटिंग की चर्चा तेज हो गई थी. अब तीन साल बाद दोनों ने सगाई कर ली है. हालांकि अभी शादी की डेट के बारे में कपल ने जानकारी नहीं दी है.

क्या सामंथा को मिले थे एलिमनी में 200 करोड़? नागा चैतन्य की नेटवर्थ ही 156 करोड़! अब कौन हैं शोभिता, जिन्हें पहनाएंगे सगाई की अंगूठी!

 

नागा चैतन्य की एक्स वाइफ
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, नागा चैतन्य की एक्स वाइफ हैं. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी लेकिन शादी के महज चार साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया. अभी नागा की इंगेजमेंट पर सामंथा का रिएक्शन नहीं आया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;