हार्दिक पंड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का पेरेंटिंग पर पोस्ट, कहा- 'दुनिया बहुत...'
Advertisement
trendingNow12355712

हार्दिक पंड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का पेरेंटिंग पर पोस्ट, कहा- 'दुनिया बहुत...'

Natasa Stankovic Instagram Post: हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं. नताशा ने हाल ही में पेरेंटिंग पर पोस्ट किया है, जिसमें सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस ने बच्चों को लेकर बात की है. 

नताशा स्टेनकोविक का पेरेटिंग पर पोस्ट
नताशा स्टेनकोविक का पेरेटिंग पर पोस्ट

Natasa Stankovic Post on Parenting: इंडियन क्रिकेटर और हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक अपने तलाक की अनाउंसमेंट के बाद से लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं. तलाक अनाउंस करने के बाद जहां सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) बेटे अगस्त्य पंड्या के साथ सर्बिया चली गई हैं. जहां से वह लगातार बेटे के साथ क्वालिटी टाइम की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. इन्हीं सब के बीच नताशा स्टेनकोविक ने पेरेंटिंग पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बच्चों पर सख्त नहीं होने की बात की है. 

नताशा स्टेनकोविक ने पेरेटिंग पर पोस्ट किया शेयर

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में अंजलि जगतिआनी के पोस्ट को री-शेयर किया है. जिसमें लिखा है- अपने बच्चों पर सख्त मत बनो क्योंकि दुनिया बहुत कठिन जगह है. यह सच्चा प्यार नहीं है. यह बेकार किस्मत है. फैक्ट यह है कि जब वह आपके लिए पैदा होते हैं तो आप उनकी दुनिया होते हैं. और वह आपके प्यार करने के लिए होते हैं. नताशा स्टेनकोविक ने पेरेटिंग पर पोस्ट के बाद बेटे अग्स्त्य की फोटो अगली स्टोरी में शेयर की है. फोटो में अग्स्त्य एक अन्य हमउम्र बच्चे के साथ ड्राइंग करते दिख रहे हैं. 

fallback

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर की फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री, संजय दत्त-आर माधवन संग करेंगे स्क्रीन शेयर  

नताशा-हार्दिक का शादी के 4 साल बाद तलाक

बता दें, नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या (Natasa-Hardik Divorce) ने साल 2020 में कोविड के दौरान इंटीमेट वेडिंग की थी. फिर साल 2020 में ही हार्दिक-नताशा ने अपने बेटे अग्स्त्य का स्वागत किया था. इसके बाद हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2023 में बिग फैट डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जहां दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. वहीं अब दोनों ने जुलाई 2024 में अपना तलाक अनाउंस कर दिया है.  

चूहों के साथ बेंच पर गुजारी रात, कोयला खान में किया काम, आज हैं शाहरुख, सलमान, आमिर से भी हैं बड़े स्टार 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;