'लोकल लोगों में...', Nawazuddin Siddiqui ने पहलगाम हमले को कहा शर्मनाक, कश्मीर टूरिज्म पर तोड़ी चुप्पी
Advertisement
trendingNow12734909

'लोकल लोगों में...', Nawazuddin Siddiqui ने पहलगाम हमले को कहा शर्मनाक, कश्मीर टूरिज्म पर तोड़ी चुप्पी

Nawazuddin Siddiqui on Kashmir Attack: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहलगाम आतंकी हमले पर अब तक चुप्पी साधी हुई थी. हफ्ते भर बाद इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कश्मीर टूरिज्म पर भी बात की है.

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui on Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कड़ी निंदा की. वहीं कुछ सेलेब्स ने चुप्पी साधे रखा. इनमें से कई लोगों को कुछ भी ना बोलने के लिए खूब ट्रोल किया गया. इनमें से एक हैं बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी. एक्टर ने लगभग एक हफ्ते के बाद पहलगाम में हुए अटैक पर खुलकर बात की है और इस घटना को शर्मनाक कहा है. इसी के साथ उन्होंने इस हमले के बाद कश्मीर के टूरिज्म पर पड़ने वाले असर पर भी बात की है. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया पहलगाम आतंकी हमले का विरोध
एएनआई से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. 'गैंग्स ऑफ वासुपुर' फेम एक्टर ने कहा है, 'बिल्कुल, बहुत सारा गुस्सा और दुख है. हमारी सरकार काम कर रही है और वो लोग जिम्मेदार लोगों को जरूर सजा देंगे. जो भी हुआ, बहुत ही बुरा हुआ, शर्मनाक है दरअसल.' पहलगाम में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद लोगों ने वहां के लोकल लोगों पर भी सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में नवाज ने इन लोगों की साइड लेते हुए भी काफी कुछ कहा है. 

 

'क्रिएटिव लोगों का मर्डर...', Seema Pahwa ने उठाया बॉलीवुड के सच से पर्दा, इंडस्ट्री को जल्द कहेंगी अलविदा?

कश्मीर टूरिज्म और लोकल लोगों पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
एक्टर ने इस हमले के बाद कश्मीर के टूरिज्म पर पड़ने वाले असर पर भी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर का कहना है, 'टूरिज्म बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लेकिन इससे भी ज्यादा मैंने कई और चीजें देखी है कि लोकल लोगों में बहुत गुस्सा है. वो टूरिस्ट को अपने भाई की तरह ट्रीट करते हैं. जिस तरह से कश्मीरी लोग स्वागत करते हैं लोगों का वो पैसे से भी ऊपर की चीज होती है. लेकिन जो घटना हुई है इसको लेकर उनके अंदर भी बहुत गुस्सा है कि हमारे जमीन पर ये कैसे हो गया.' वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही 'कोस्टाओ' नाम की फिल्म में नजर आएंगे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;