नेटफ्लिक्स पर आते ही नंबर 1 बनी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए केवल 103 करोड़, कहानी छू लेगी दिल
Advertisement
trendingNow12669234

नेटफ्लिक्स पर आते ही नंबर 1 बनी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए केवल 103 करोड़, कहानी छू लेगी दिल

Netflix Trending Movie: ओटीटी की खबरों में रुचि रखने वालों के लिए हम मजेदार खबर लेकर आए हैं. आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही फिल्म लेकर आए हैं. ये फिल्म इसी साल 2025 में रिलीज हुई थी और ओटीटी पर आते ही छा गई. 

Netflix Trending No.1 Movie
Netflix Trending No.1 Movie

Netflix Trending No.1 Movie: ओटीटी पर फिल्मों की भरमार है. अगर आप भी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए आज एक जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं, जो नेटफ्लिक्स पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. थिएटर के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. साल 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म को 3 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया. केवल 1 दिन में ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करने लगी. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, जिसके वजह से इसे सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. 

नंबर वन पर ट्रेंड कर रही फिल्म 
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है और इस वक्त ओटीटी पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सालों बाद साउथ की मशहूर जोड़ी एक साथ नजर आई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 103.48 करोड़ रुपये की कमाई की है और ये 185 करोड़ रुपये में बनी थी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म का नाम ‘विदामुयार्ची’ 
इस फिल्म का नाम ‘विदामुयार्ची’ है. इसमें साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का एक्शन अवतार दर्शकों को देखने को मिला. एक्टर के साथ लीड रोल में जानी-मानी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन नजर आई हैं. बड़ी स्क्रीन पर इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर देखने को मिली है, लेकिन इनकी जोड़ी दर्शकों पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाई और दर्शकों को थियेटर तक नहीं खींच पाई. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 1997 में आई अमेरिकी फिल्म ब्रेकडाउन से प्रेरित है. इसमें एक शख्स की कहानी है, जो अपनी वाइफ को बचाने के लिए मिशन पर निकला है. बता दें कि ये फिल्म 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर धमाका मचा रही है. इस फिल्म की कहानी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;