इस 1 ट्वीट से सलमान खान को मिला 'दोगला' का टैग, भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच क्या लिखकर डिलीट किया?
Advertisement
trendingNow12752541

इस 1 ट्वीट से सलमान खान को मिला 'दोगला' का टैग, भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच क्या लिखकर डिलीट किया?

Salman Khan Deleted Tweet: भारत-पाकिस्तान टेंशन पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों ने चुप्पी साधे रखी. वहीं सीजफायर का ऐलान होते ही कई सेलेब्स फटाफट अपनी राय सोशल मीडिया पर देने में जुट गए. इसी बीच सलमान खान का एक ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है जोकि अब डिलीट हो चुका है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस ट्वीट में ऐसा क्या था कि अब सलमान खान को लोग दोगलेबाज कहने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं?

सलमान खान ने क्यों डिलीट किया ट्वीट?
सलमान खान ने क्यों डिलीट किया ट्वीट?

Salman Khan on India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग पर हर किसी की नजर है. शनिवार शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति हुई. भारत ने अपनी ओर से कुछ शर्तों को रखकर ही इस पर अपनी सहमति जताई थी. इस पर कई सेलेब्स ने अपनी राय भी सामने रखी. सीजफायर पर वो सेलेब्स भी बोलते दिखे जिन्होंने पूरे टेंशन के माहौल के बीच चुप्पी साधे रखी. इनमें से एक बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी हैं. सलमान खान ने सीजफायर की खबर आते ही एक ट्वीट किया. जैसे ही माहौल गर्म हुआ सलमान खान ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. इसी वजह से लोग सलमान खान को दोगला तक कहने लगे हैं. हालांकि अभी तक सलमान खान के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ही वायरल हो रहा है. अभी तक इस ट्वीट की पुष्टि नहीं हुई है.

सलमान खान के डिलीट किए हुए ट्वीट में ऐसा क्या था?
वायरल हो रही पोस्ट के मुताबित सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा था, 'युद्धविराम के लिए भगवान का शुक्रिया.' हालांकि, सलमान ने बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया. सोशल मीडिया पर अब लोग सीजफायर पर प्रतिक्रिया देने, लेकिन सशस्त्र बलों की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उनकी चुप्पी पर खूब आलोचना कर रहे हैं. 

 

'इस बार वो बाउंड्री...', भारत-पाकिस्तान सीजफायर की खबर मिलते ही किसे ललकारने लगे मुन्नवर फारूकी? तुरंत किया पोस्ट

जमकर हो रही है सलमान खान की आलोचना
सलमान की कड़ी आलोचना करने वाली कमेंट्स की 'एक्स' पर बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'सीजफायर तब तक चला जब तक सलमान खान की फिल्म थिएटर में चलती है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन सभी बॉलीवुड कार्यकर्ताओं शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर, रणबीर, आदि के पाकिस्तान/मध्य पूर्व में बहुत प्रशंसक हैं. इन स्टार्स ने खाड़ी देशों में बहुत बड़ा निवेश किया है. वे जानते हैं कि भारतीय राष्ट्रवादियों की ओर से उन्हें या उनके व्यापारिक हितों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. उन्हें इसकी परवाह नहीं है.'

'मां को आंसू रोकते हुए...', भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच रिया चक्रवर्ती ने ये क्या लिख दिया? Viral हुई पोस्ट

सलमान खान को लोगों ने कहा दोगला 
एक शख्स ने लिखा, 'मैं पिछले 15 साल से सलमान का प्रशंसक था, लेकिन आज से मैं उनसे नफरत करने लगा हूं. जब युद्ध चल रहा था, तो उन्होंने एक बार भी ट्वीट नहीं किया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि युद्ध खत्म हो गया है, तो उन्होंने ट्वीट किया. फिर, जब पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया, तो उन्होंने पोस्ट हटा दिया, क्या कायरता है. देश से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है.' एक अन्य नेटिजन ने लिखा, 'वह पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है क्योंकि वह पाकिस्तान की लड़कियों का गुलाम है, वह उनकी नजर में हीरो बनने की कोशिश कर रहा है. भारतीयों की परवाह करने की बजाय, उसकी असली प्रकृति को देखो. वह दुश्मनों के साथ मिलकर अपने देश को धोखा दे रहा है.' एक टिप्पणी में कहा गया, "सलमान खान ने 'युद्धविराम के लिए भगवान का शुक्रिया' पोस्ट किया और उसे हटा दिया. दर्द में चुप्पी, और सीजफायर के बाद फुसफुसाहट? सहानुभूति मत दिखाओ सलमान खान... घास में छुपा सांप. तुम दोगले हो.' बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य झड़पों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.

इनपुट-एजेंसी 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;