OTT Upcoming: 'पंचायत 3' से 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' तक, इस वीकेंड घर बैठे देख डालिए ये बड़ी वेब सीरीज और फिल्में
Advertisement
trendingNow12260243

OTT Upcoming: 'पंचायत 3' से 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' तक, इस वीकेंड घर बैठे देख डालिए ये बड़ी वेब सीरीज और फिल्में

OTT this Week: अगले सप्ताह धमाल, 'पंचायत 3', 'इल्लीगल 3' समेत कई रोमांचक सीरीज और फिल्में आने वाली है. इस लिस्ट में ''पंचायत 3', ' इल्लीगल 3' से लेकर रणदीप हुडा-स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'जैसी फिल्में शामिल हैं.

ओटीटी पर इस हफ्ते आने वाली फिल्में वेब सीरीज
ओटीटी पर इस हफ्ते आने वाली फिल्में वेब सीरीज

आने वाला हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी रोमांचक होने वाला है. जीतू भैया  की 'पंचायत 3' जैसी बड़ी सीरीज अगले हफ्ते ही रिलीज हो रही है. वहीं 'इल्लीगल 3' से लेकर रणदीप हुडा-स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' भी ओटीटी पर आने वाली है. चलिए बताते हैं कब और कैसे आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन सीरीज और फिल्मों को देख सकते हैं.

'पंचायत 3'

fallback
वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. यह 'द वायरल फीवर' द्वारा निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित है. इस शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

'रत्नम'

fallback
तमिल एक्टर विशाल स्टारर फिल्म 'रत्नम' अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को हरि ने निर्देशित किया है. इसमें प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू, मुरली शर्मा, हरीश पेराडी, मोहन रमन और विजयकुमार अहम किरदारों में हैं.

'एटलस'

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एटलस' 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ब्रैड पेटन निर्देशित फिल्म में जेनिफर के अलावा लीड रोल में सिमू लियू, स्टर्लिंग के. ब्राउन, ग्रेगरी जेम्स कोहन, अब्राहम पॉपुला, लाना पैरिला और मार्क स्ट्रॉन्ग हैं.

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'

fallback

विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' थिएटर्स में रिलीज होने के तकरीबन दो महीने बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 मई को रिलीज होगी. यह फिल्म रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित है. इसमें रणदीप ने सावरकर की मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में अंकिता लोखंडे भी हैं.

'इल्लीगल 3'

fallback
लीगल थ्रिलर वेब सीरीज 'इल्लीगल' का तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगा. इसमें नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय, नील भूपालम और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई शानदार कलाकार शामिल हैं. यह कानूनी स्ट्रगल और निजी जीवन के ताने-बाने में बुनी एक कहानी है, जिसे साहिर रजा ने निर्देशित किया है.

इनपुट एजेंसी:आईएएनएस

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;