Akshay Kumar को पहले भी 'धोखा' दे चुके हैं बाबू राव, 'हेरा फेरी 3' से पहले इस फिल्म से काटी थी कन्नी
Advertisement
trendingNow12766871

Akshay Kumar को पहले भी 'धोखा' दे चुके हैं बाबू राव, 'हेरा फेरी 3' से पहले इस फिल्म से काटी थी कन्नी

Hera Pheri 3 को लेकर परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच बवाल मचा हुआ है. इस बीच हम आपको बताते हैं कि ये ऐसा पहला मौका नहीं है कि जब परेश रावल ने ऐसा किया हो. इससे पहले भी वो खिलाड़ी कुमार के साथ ऐसा कर चुके हैं.

परेश रावल और अक्षय कुमार
परेश रावल और अक्षय कुमार

Paresh Rawal Akshay Kumar Clash: अक्षय कुमार की 'हेरी फेरी 3' से अचानक कन्नी काटने वाले परेश रावल के इस फैसने से सभी हैरान है. किसी समझ में ये नहीं आ रहा कि आखिर इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी से परेश ने क्यों किनारा कर लिया. लेकिन अगर आपको लगता है कि परेश ने ऐसा पहली बार किया तो ये सरासर गलत है. ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ी कुमार के साथ पहले भी बाबू राव आप्टे ऐसा कर चुके हैं.

OMG 2  से भी किया था अचानक किनारा

2023 में आई 'ओएमजी 2' फिल्म से भी परेश रावल पल्ला झाड़ चुके हैं. OMG फिल्म साल 2012 में आई थी जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद इसका सीक्वेल साल 2023 में आया था. इसका नाम OMG 2 था. इसमें परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आए थे. खबरों की मानें तो इस फिल्म से भी परेश बैकआउट हो गए थे.जिसकी वजह कहानी को लेकर कुछ इशूज हैं. 

ये थी वजह

यहां तक कि एक वेब साइट को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्म से किनारा करने की वजह के पीछे का खुलासा भी किया था. एक्टर ने कहा था- 'मुझे फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई. इसलिए फिल्म का हिस्सा नहीं बना. मुझे सीक्वेल बनाना पसंद नहीं सिर्फ इसलिए कि आप पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. जैसा कि हमने हेरा फेरी में किया.'

अक्षय कुमार-परेश रावल के बीच मचा घमासान, सामने आए प्रियदर्शन, बोले-अगर वो फिल्म को बीच में...

चाहते थे ज्यादा फीस

हालांकि कई खबरों में ऐसा भी दावा किया गया कि कम फीस की वजह से परेश ने 'ओएमजी 2' को करने से मना कर दिया था. उनका मानना था कि इसके पहले पार्ट ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. जिसमें वो बतौर मेन लीड थे. ऐसे में उनकी मार्केट वैल्यू के हिसाब से पैसा मिले. लेकिन मेकर्स ज्यादा पैसा देने में इंटरेस्टेड नहीं थे क्योंकि वो फिल्म का बजट नहीं बढ़ाना चाहते थे. आपको बता दें, 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल के छोड़ने के बाद खिलाड़ी कुमार ने उन्हें 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है.वहीं प्रियदर्शन के बाद सुनील शेट्टी भी परेश के फिल्म छोड़ने से शॉक्ड हैं.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;