Hera Pheri 3: पहली बार परेश रावल ने बताई फिल्म छोड़ने की वजह, एक-एक कर गिनवा दी सारी कमियां
Advertisement
trendingNow12773712

Hera Pheri 3: पहली बार परेश रावल ने बताई फिल्म छोड़ने की वजह, एक-एक कर गिनवा दी सारी कमियां

Hera Pheri 3: परेश रावल 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी का एक अहम हिस्सा रह हैं. उन्होंने अपने अलग अंदाज से बाबू भैया के किरदार को मशहूर कर दिया. पिछले दिनों उन्होंने फिल्म से किनारा कर सबको हैरान कर दिया. अब आखिरकार उनकी टीम ने इसकी वजह खुलासा किया है.

Hera Pheri 3: पहली बार परेश रावल ने बताई फिल्म छोड़ने की वजह, एक-एक कर गिनवा दी सारी कमियां

Hera Pheri 3: फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है. परेश रावल के फिल्म से किनारा करने के बाद से ही यह विवाद शुरू हुआ था, जो अब काफी बढ़ गया है. अक्षय कुमार ने भी परेश के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भिजवाया था, जिसके बाद परेश रावल ने अपनी लीगल टीम से इसका जवाब भी भेजा था. इस लेकर हाल ही में एक्टर ने अपने एक्स पोस्ट पर कहा था कि उन्होंने जो जवाब भिजवाया है उसके बाद ये मामला काफी हद तक शांत हो जाएगा.

पहली बार सामने आया परेश रावल का पक्ष
हालांकि, अब परेश रावल की लीगल टीम ने हाल ही में एक बातचीत में फिल्म छोड़ने की वजह का खुलासा किया. एक्टर की टीम ने कहा, 'उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट का कोई लंबा ड्राफ्ट नहीं दिया गया, जो हमारे क्लाइंट के साथ काम करने के लिए जरूरी था.' इसके साथ ही एक्टर की टीम ने बताया कि उनके क्लाइंट की ओर से नाजिद नाडियाडवाला के कजिन फिरोज नाडियाडवाला और ऑरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर को नोटिस दिया गया है. 

परेश रावल ने इसलिए छोड़ी फिल्म
वकीलों ने आगे बताया कि एग्रीमेंट और स्क्रीनप्ले के ड्राफ्ट जैसे जरूरी दस्तावेजों की कमी होने के कारण ऑरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर और फिरोज नाडियाडवाला ने परेश के खिलाफ नोटिस जारी किया था. ऐसे में उनके क्लाइंट से इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया और दिए गए पैसे ब्याज के साथ लौटा दिए, इसके बाद उन्होंने शुरुआती समझौता भी खत्म कर दिया. किसी के साथ परेश रावल के आपसी संबंध खराब न हो, इसलिए उन्हें इस प्रोजेक्ट से दूर रहना ही बेहतर लगा.

प्रियदर्शन के साथ नहीं कोई मतभेद
परेश रावल की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि उन्होंने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया है, क्योंकि अब करियर के जिस पड़ाव पर वह है उसमें बाबू भैया का किरदार उनके भीतर की कला को आकर्षित नहीं कर पाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिल्म छोड़ने की वजह प्रियदर्शन के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद बिल्कुल नहीं है, बल्कि वह तो उनका बहुत सम्मान करते हैं.

कभी इस हीरो को अंकल कहती थीं नीतू कपूर, फिर पर्दे पर बन गईं उन्हीं की महबूबा

फिल्म को उठाना पड़ा नुकसान
अब परेश रावल के इस बयान से यह तो साबित हो गया है कि फिल्म को लेकर अब एक्टर की कोई जिम्मेदारी नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने फीस के 11 लाख रुपये भी ब्याज सहित लौटा दिए हैं. बता दें कि पिछले ही दिनों अक्षय कुमार की लीगल टीम ने कहा था कि परेश रावल के अचानक हटने से फिल्म को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;