'हेरा फेरी 3' विवाद के बीच शादी को लेकर ये क्या बोल गए परेश रावल, कहा- 'आपको दुश्मन के साथ...'
Advertisement
trendingNow12784169

'हेरा फेरी 3' विवाद के बीच शादी को लेकर ये क्या बोल गए परेश रावल, कहा- 'आपको दुश्मन के साथ...'

परेश रावल लगातार अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. फिलहाल कुछ वक्त से वह 'हेरा फेरी 3' को लेकर विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब एक्टर ने शादी को लेकर ऐसी बातें की हैं, हर किसी का ध्यान उनके इस बयान पर खींचा जा रहा है.

'हेरा फेरी 3' विवाद के बीच शादी को लेकर ये क्या बोल गए परेश रावल, कहा- 'आपको दुश्मन के साथ...'

एक्टर परेश रावल को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने लंबे सफर में हर तरह की भूमिकाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा. हालांकि, उन्हें खासतौर पर 'हेरा फेरी' और 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्मों में उनकी कॉमिंग टाइमिंग के लिए जाना जाता है. हालांकि, इस बार परेश अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि लव स्टोरी और शादी पर दिए गए अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने नाटक 'Shaadi@Barbaadi.com' का प्रमोशन करते हुए रेडिफ पर फैंस के साथ एक खास बातचीत की. इस दौरान परेश रावल के शादी पर ऐसे जवाब दिए जिसने सभी का ध्यान खींचा.

शादी को बोल गए ऐसी बात
परेश रावल ने इस दौरान फैंस से शादी को लेकर मजेदार बातचीत की. उन्होंने अपने एक फैन से कहा, 'शादी एक जंग की तरह है. फर्क सिर्फ इतना है कि शादी में आपको दुश्मन के साथ सोना पड़ता है.' एक अन्य फैन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'परेश जी, हमें गुस्सा आ रहा है. आप हमारे सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे? कोई नाटक का मजेदार डायलॉग सुनाइए!' इस पर परेश ने हंसते हुए जवाब दिया, 'शादी किसी रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने जैसी है. आप कुछ मंगवाते हैं, लेकिन जब खाना आता है तो आपको लगता है कि सामने वाले ने जो मंगवाया, वो ज्यादा अच्छा है.'

1987 में की थी शादी
गौरतलब है कि परेश रावल और स्वरूप संपत की मुलाकात 1975 में कॉलेज में एक नाटक के दौरान हुई थी. स्वरूप को देखते ही परेश ने उन्हें दिल दे बैठे थे. ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त से कहा, 'यह लड़की मेरी पत्नी बनेगी.' इस अटपटे से प्रपोजल के बावजूद उनके लिए उत्साहित थीं. उन्हें कुछ खास लगा. वहीं, परेश रावल से एक साल तक उनसे कई संपर्क नहीं किया. जब स्वरूप दोबारा परेश से मिली तो वह उनकी एक्टिंग स्किल्स से बहुत प्रभावित हुईं और इसके बाद आखिरकार दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता गया. 12 साल तक एक-दूसरे को समझने और प्यार बढ़ाने के बाद, 1987 में परेश और स्वरूप ने मुंबई के लक्ष्मी नारायण मंदिर में शादी कर ली. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी. इस मौके पर सिर्फ परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी दोस्तों को ही शरीक किया गया

मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी
स्वरूप संपत पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने टीवी सीरियल 'ये जो है जिंदगी' में लीड रोल निभाया था और यहीं से स्वरूप को घर-घर में पहचान मिल पाई. हालांकि, बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लिया. वह शिक्षा और बच्चों के विकास के क्षेत्र में काम करने लगीं. उनकी मेहनत रंग लाई और 2019 में वे ग्लोबल टीचर प्राइज की फाइनलिस्ट बनीं. परेश हमेशा उनके इस काम में उनके साथ खड़े रहे और उनके इवेंट्स और लॉन्च में हिस्सा लेकर उनका हौसला बढ़ाते रहे. बता दें कि परेश रावल और स्वरूप के दो बेटे हैं- आदित्य और अनिरुद्ध. आदित्य ने स्क्रीन राइटिंग में करियर बनाया है, जबकि अनिरुद्ध ने फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू कर दिया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;