Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के अचानक बाहर होने के बाद एक विवाद खड़ा हो गया है, जो बढ़ता ही जा रहा है. अक्षय कुमार नाराज होकर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि परेश ने कारण बताकर एडवांस लौटा दिया है. अब सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जो सभी का ध्यान खींच रही है.
Trending Photos
Paresh Rawal Do Not Quit T-Shirt: फैंस काफी लंबे समय से कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में फिल्म में बाबू भैया के आइकॉनिक किरदार से दर्शकों को खूब हंसाने वाले परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद ये विवाद और गहरा हो गया है.
दरअसल, ये फोटो एक्ट्रेस गीता बसरा ने शेयर की है, जिसमें उनकी बगल में परेश रावल ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने खड़े नजर आ रहे हैं, जिसपर 'Don't Quit' लिखा नजर आ रहा है. इस फोटो के वायरल होते ही फैंस का माना है कि ये फोटो शायद अक्षय कुमार के साथ चल रहे विवाद पर तंज हो सकता है. हालांकि, ये एक इत्तेफाक भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि परेश रावल का फिल्म से अचानक हटना अक्षय कुमार के लिए एक बड़ा झटका था.
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद
अक्षय ने ये फिल्म फ्रैंचाइजी के राइट्स परेश रावल की सहमति के बाद ही खरीदे थे. परेश के जाने से फिल्म की टीम को फाइनेंशली नुकसान हुआ है. अब खबर है कि अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके जवाब में परेश रावल ने कहा कि उन्होंने फिल्म से हटने के पीछे सही वजह बताई है और एडवांस अमाउंट इंटरेस्ट के साथ वापस भी कर दी है. परेश ने कुछ समय पहले अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर की थी.
परेश रावल ने वापस किया सारा एडवांस
उसमें उन्होंने लिखा था, 'मेरे वकील अमित नाइक ने फिल्म से मेरे हटने के कानूनी कारणों की पूरी जानकारी भेज दी है. जब प्रोड्यूसर वो पढ़ेंगे तो सारी बातें साफ हो जाएंगी'. इसी पोस्ट के बाद उनकी Don’t Quit टी-शर्ट वाली तस्वीर खबरों में छा गई है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे कि ये फोटो हिंट है या बस एक इत्तेफाक. वहीं, इस पूरे मामले में अब सुनील शेट्टी ने भी अपनी नाराजगी जाहिक की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हेरा फेरी परेश रावल के बिना हो ही नहीं सकती'.
सुनील शेट्टी ने भी जाहिर की नाराजगी
उन्होंने कहा, 'एक फीसदी चांस है कि ये फिल्म अक्षय या मेरे बिना हो जाए, लेकिन परेश जी के बिना नहीं हो सकती'. उन्होंने साफ कहा कि बाबू राव का किरदार ही फिल्म की जान है. बिना उनकी कॉमेडी के, राजू और श्याम का मस्तीभरा रिश्ता अधूरा लगता है. फैंस के लिए परेश रावल का 'बाबू भैया' वाला किरदार यादगार बन चुका है. उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग्स अब भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. इसीलिए ‘हेरा फेरी 3’ में अगर वो नहीं होंगे, तो फिल्म के मजे में भारी कमी आ सकती है.
आस लगाए बैठे फैंस
हालांकि कुछ लोग अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद सब ठीक हो जाए और तीनों पुराने सितारे फिर से साथ नजर आएं. फिलहाल स्थिति काफी उलझी हुई है. एक तरफ कानूनी नोटिस भेजे जा रहे हैं, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैंस हर कदम पर बारीकी से नजरें बनाए हुए हैं. फैंस भी इस टेंशन में हैं कि आखिर फिल्म का क्या होगा? क्या परेश रावल की वापसी होगी या नहीं? क्या अक्षय और सुनील फिर से फिल्म को संभाल पाएंगे? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में ही मिलेंगे.