पहाड़ों में हो रही 'राहु केतु' की शूटिंग, पुलकित सम्राट ने शेयर की BTS फोटोज
Advertisement
trendingNow12816369

पहाड़ों में हो रही 'राहु केतु' की शूटिंग, पुलकित सम्राट ने शेयर की BTS फोटोज

Pulkit Samrat ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्टर पहाड़ों में शूटिंग करते और मैगी खाते नजर आए. एक्टर की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

राहु केतु बीटीएस फोटोज
राहु केतु बीटीएस फोटोज

Rahu Ketu BTS Photo: पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat)  इन दिनों वरुण शर्मा और शालिनी पांडे के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राहु केतु' के शूट में बिजी हैं. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूट की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वह हिल स्टेशन पर मौसम का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में एक्टर पहाड़ी टोपी लगाए दिखे. ये फोटोज एक्टर ने जैसे ही शेयर की तो फैंस खूब प्यार उड़ेल रहे हैं. 

खाई पहाड़ों वाली मैगी

इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में अभिनेता को शॉट्स के बीच में एक कुत्ते के साथ खेलते हुए, स्वादिष्ट 'पहाड़ों वाली मैगी' का लुत्फ उठाते हुए और एक घोड़े को सहलाते हुए नजर आ रहे हैं. हिल स्टेशन के खूबसूरत हरे-भरे नजारों के बीच कुछ शानदार तस्वीरें भी खिंचवाईं.

शेयर की कई फोटोज

पोस्ट में सम्राट वरुण और शालिनी के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. पहली तस्वीर में विपुल विग लगाए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वह डॉगी के सिर पर हाथ फेर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में वह मैगी खाते दिखाई दे रहे हैं. नए पोस्ट की एक क्लिप में कार की सवारी के दौरान मनाली के खूबसूरत मौसम का आनंद लेते हुए भी देखा जा रहा है. 

 

गोल्डन बॉर्डर...क्रीम साड़ी और लाल बिंदी...'मां' की स्क्रीनिंग में इतनी बन ठनकर पहुंचीं काजोल, मिनटों में किया सबको फेल

 

'राहु केतु' फिल्म बीटीएस 

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'फिलहाल कुछ घंटों की नींद के बाद काम कर रहा हूं, पहाड़ों वाली मैगी खा रहा हूं! मैगी तो बनती है न ठंड में!' सम्राट लगातार सोशल मीडिया पर 'राहु केतु' की शूटिंग की झलकियां शेयर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी.'राहु केतु' में पुलकित शालिनी के साथ नजर आएंगे, जबकि उन्होंने पहले 'फुकरे' में वरुण के साथ काम किया है. सम्राट की लाइनअप में उनका ओटीटी डेब्यू 'ग्लोरी' भी शामिल है जिसमें वह एक बॉक्सर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. आपको बता दें, पुलकित ने एक्ट्रेस कृति खरबंदा से शादी की है.

इनपुट- एजेंसी

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;