भद्दा कमेंट पास करने वाले को राज कुमार ने उतारा था मौत के घाट, रजा मुराद ने बताई चौंकाने वाली बात
Advertisement
trendingNow12700646

भद्दा कमेंट पास करने वाले को राज कुमार ने उतारा था मौत के घाट, रजा मुराद ने बताई चौंकाने वाली बात

रजा मुराद ने एक इंटरव्यू में राज कुमार से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज कुमार ने एक शख्स को गुस्से में इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी.

आखिर क्यों आया था राज कुमार को गुस्सा?
आखिर क्यों आया था राज कुमार को गुस्सा?

Raj Kumar Latest News: बॉलीवुड एक्टर राज कुमार अपनी खनकदार आवाज, गजब के एक्प्रेशन और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर  थे. राज कुमार ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई और इंडियन सिनेमा को अपने काम से खूब योगदान भी दिया. राज कुमार का नाम एक बार फिर से खबरों में आ चुका है. तिरंगा समेत कई सुपरहिट फिल्में करने वाले राज कुमार की जिदंगी से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. दरअसल एक्टर रजा मुराद ने उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई है. साथ ही उन्होंने एक चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया है, जिसे जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा.

राज कुमार ने गुस्से में कर दिया था ये काम 
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में रजा मुराद ने बॉलीवुड के तमाम कलाकारों पर बात की. वहीं उन्होंने राज कुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि एक दफा राज कुमार को इतना गुस्सा आया था कि एक अनजाने शख्स को उन्होंने पीट-पीटकर मार डाला था. रजा मुराद ने इस किस्से को याद करते हुए कहा, 'एक बार राज सर जुहू बीच पर अपने एक दोस्त और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे. उनके दोस्त की गर्लफ्रेंड पर एक शख्स ने भद्दा कमेंट पास किया. इस पर राज सर को बहुत गुस्सा आया. उन्होंने उस शख्स को बहुत पीटा. इतना पीटा कि उसका दम ही निकल गया उस वक्त राज साहब के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ. लेकिन मेरे पिता और वो बहुत अच्छे दोस्त थे और हर सुनवाई में पिता उनके साथ जाते थे.'

 

एकता कपूर की उतारी नकल, दिया मुंहतोड़ जवाब, राम कपूर के वजन का मजाक बनाने पर पत्नी ने किया रिएक्ट

खूब लंबा चला था केस 
रजा मुराद ने आगे इंटरव्यू में ये बात भी बताई कि ये केस काफी लंबा चला लेकिन बाद में उन्हें कोर्ट ने इस मामले में बरी कर दिया था. रजा मुराद ने ये भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले राज कुमार पुलिस में थे. किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और राज कुमार फिल्म इंडस्ट्री में आ गए. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;