Rakesh Roshan: राकेश रोशन और रेखा ने 7 फिल्मों में साथ काम किया है, जो ज्यादातर हीट रहीं. लेकिन राकेश रोशन को कुछ लोगों ने रेखा के साथ काम ना करके की सलाह दी गई थी. चलिए बताते हैं क्यों?
Trending Photos
Rakesh Roshan On Worked With Rekha: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा ने 1970 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी शानदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, कुछ लोगों ने उनके बारे में गलत अफवाहें भी फैलाई और उन्हें अनप्रोफेशनल कर बता दिया. लेकिन राकेश रोशन ने इन अफवाहों को झूठा साबित किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने ‘खून भरी मांग’ में रेखा को कास्ट करने का फैसला किया तो कई लोगों ने उन्हें मना किया.
राकेश रोशन ने बताया कि रेखा में एक खासियत है जो बहुत कम अदाकाराएं में होती है. वे हर फिल्म में अलग दिखती हैं. उन्होंने रेखा के साथ बतौर एक्टर ‘खूबसूरत’, ‘आक्रमण’ और ‘औरत’ जैसी फिल्मों में काम किया था. जब वे ‘खून भरी मांग’ में मां का किरदार निभाने के लिए रेखा के पास गए तो लोगों ने उन्हें मना कि रेखा अनप्रोफेशनल हैं, समय पर नहीं आतीं और शूटिंग पूरी होने से पहले ही चली जाती हैं. लेकिन राकेश रोशन ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और उनको फिल्म में कास्ट किया.
रेखा के साथ काम करने से मना किया था
राकेश रोशन ने आगे बताया कि उन्होंने भी रेखा को लेकर ऐसी अफवाहें सुनी थीं, लेकिन जब भी उन्होंने उनके साथ काम किया, उन्हें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. जब वे रेखा के पास डायरेक्टर के तौर पर गए, तो उन्होंने खुलकर कहा कि ये उनकी दूसरी फिल्म है और महिला प्रधान कहानी पर आधारित है, जिसमें पत्नी अपने पति की हत्या कर देती है. उन्होंने रेखा से कहा, 'आप मुझे कोई दिक्कत तो नहीं देंगी ना?'. इस पर रेखा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मैं सिर्फ उन्हीं लोगों को परेशान करती हूं जो मेरी पेमेंट नहीं देते या अपने कमिटमेंट पूरे नहीं करते'.
टाइम पर शूटिंग पर पहुंच जाती थीं रेखा
राकेश रोशन ने बताया कि रेखा ने फिल्म में बहुत मेहनत से काम किया और हमेशा समय पर शूटिंग पर पहुंचती थीं. उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए रेखा की परफॉर्मेंस बेहतरीन थी और उन्होंने जिस तरह अपने किरदार को निभाया, वो भी काबिले तारीफ था. फिल्म ‘खून भरी मांग’ उस दौर की सबसे हिट फिल्मों में से एक साबित हुई और रेखा की जबरदस्त अदाकारी के लिए उन्हें खूब सराहा गया. राकेश रोशन ने ये भी बताया कि जब वे फिल्म ‘कोई मिल गया’ के लिए रेखा के पास पहुंचे तो उन्होंने उनसे फिल्म की कहानी सुनाने को कहा.
रेखा टैलेंटेड और प्रोफेशनल हैं- राकेश रोशन
कहानी सुनने के बाद रेखा तुरंत समझ गईं कि राकेश रोशन उनसे सिर्फ राय नहीं लेना चाहते, बल्कि उन्हें फिल्म में मां का किरदार ऑफर करना चाहते हैं. रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आप मुझसे बस कहानी के बारे में राय नहीं ले रहे, आप चाहते हैं कि मैं मां का किरदार निभाऊं'. इस पर राकेश रोशन ने हंसकर कहा, 'हां, बिल्कुल'. रेखा ने ‘कोई मिल गया’ में ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनकी एक्टिंग ने फिल्म में एक अलग ही जान डाल दी. राकेश रोशन का कहना है कि रेखा जितनी टैलेंटेड हैं, उतनी ही प्रोफेशनल भी हैं.