Ramayana First Look: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसको देखने के बाद फैंस की खुशी और एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है.
Trending Photos
Ramayana First Look: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' का पहला लुक आखिरकार जारी कर दिया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसमें रणबीर कपूर को भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है. उनके हाथ में धनुष है और वे एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में सूरज और बादलों का सीन है, जिनको देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इसके अलावा इस मोशन पोस्टर में रवण के किरदार में नजर आ रहे कन्नड़ सुपरस्टार यश भी नजर आ रहे हैं, जिनके ऊपर भगवान राम यानी रणबीर अपना तीर चलाते नजर आ रहे हैं. इस मोशन पोस्टर को इस फिल्म के प्रोड्यूस नमित मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है और अब फैंस को इस फिल्म का इंतजार है.
जारी हुआ ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक
इस पोस्टर को शेयर करते हुए नमित मल्होत्रा कैप्शन में लिखते हैं, ‘दस साल की आकांक्षा. दुनिया के सामने अब तक का सबसे महान महाकाव्य लाने का अथक दृढ़ संकल्प. दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के सहयोग से ये सुनिश्चित करने का नतीजा कि रामायण को सबसे ज्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जाए. शुरुआत में आपका स्वागत है. आइए राम बनाम रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं. हमारा सच. हमारा इतिहास’.
दो पार्ट्स में की जाएगी रिलीज
फिल्म में रणबीर कपूर और यश के अलावा सई पल्लवी मां सीता के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला पार्ट 2026 में और दूसरा पार्ट 2027 में आने की उम्मीद है. फिल्म में इन तीनों सितारों के अलावा कई बड़े सितारे भी शामिल हैं. जैसे सनी देओल पवन पुत्र हनुमान के किरदार में, रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में और रकुल प्रीत सिंह को शूर्पणखा के किरदार में नजर आएंगे.
बड़े बजट में बन रही ये फिल्म
काजल अग्रवाल मंदोदरी का रोल निभा रही हैं और लारा दत्ता कैकई के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जबकि इसे प्रोड्यूस नमित मल्होत्रा ने किया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म बहुत बड़े बजट में बनाई जा रही है, जिसकी लागत करीब 500 से 600 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. सिर्फ एक सेट की कीमत ही लगभग 11 करोड़ रुपये है. इतने बड़े बजट और शानदार टीम के चलते दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं.
यश निभाना चाहते थे रावण का किरदार
फिल्म की शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों ने खूब मेहनत कर रहे हैं, जिनकी फोटो-वीडियो सेट से कई बार वायरल भी हो चुकी हैं. फिल्म में रावण के किरदार को लेकर यश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें रावण का कैरेक्टर बहुत रोचक लगता है. उन्होंने बताया कि अगर उनसे रामायण में कोई और किरदार निभाने को कहा जाता, तो वो शायद नहीं करते, क्योंकि रावण ही उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.