Rashmika on Deepika Debate on 8-hour shift: फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में शिफ्ट के घंटों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा में सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक शूटिंग होती है. दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड के बाद रश्मिका ने अब अपना रिएक्शन दिया है.
Trending Photos
Rashmika on Deepika Debate on 8-hour shift: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबी शिफ्ट को लेकर चर्चा तब से शुरू हो गई है, जब से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी. दरअसल, दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी की फिल्म 'स्पिरिट' में काम करने के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की शर्त रखी थी. हालांकि, जिसके बाद दीपिका को इस फिल्म से डायरेक्टर ने निकाल दिया था. 8 घंटे की शिफ्ट के विवाद पर अब साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने चुप्पी तोड़ी है. रश्मिका मंदाना ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.
वर्किंग शिफ्ट पर रश्मिका ने किया रिएक्ट
हाल ही में रश्मिका मंदाना ने 'मोजो स्टोरी' को दिए इंटरव्यू में फ्लेक्सिबल वर्किंग शिफ्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश फ्लेक्सिबल घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस कर रहा है. लेकिन ये टीमों के बीच में डिस्कशन का विषय है और उनकी पर्सनल चॉइस है. रश्मिका ने आगे बताया कि जब भी वे किसी प्रोजेक्ट को साइन करती हैं तो इन चीजों को सबसे पहले क्लियर करती हैं.
'यह पर्सनल चॉइस'
रश्मिका मंदाना ने कहा कि 'पूरी दुनिया इस समय फ्लेक्सिबल घंटों में काम करने के बारे में बात कर रही है. लेकिन यह विवाद टीमों के बीच का है. इस पर टीम को डिस्कस करना चाहिए. यह उनकी पर्सनल चॉइस भी होना चाहिए.'
खोले शूटिंग टाइम के राज
बता दें कि वर्किंग आवर्स को लेकर रश्मिका मंदाना से लेकर कई स्टार्स ने इस पर खुलकर बात की है. रश्मिका ने कहा कि ऐसी चीजें ज्यादा मायने नहीं रखती हैं. हालांकि, यह आपको दिया गया टाइम स्लॉट काफी मायने रखता है. जो टाइम स्लॉट आपको दिया गया है, उस वक्त आप मौजूद हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने साउथ में तेलुगु, तमिल और कन्नड़ समेत कई इंडस्ट्री में काम किया है. यहां हम 9 से लेकर 6 तक काम करते हैं लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 9 से 9 तक काम होता है. हालांकि, मेरे लिए दोनों ही शिफ्ट ठीक हैं. वर्क आवर्स केवल फिल्म की रिक्वायरमेंट्स के अनुसार होता है.