Rashmika Mandanna: हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, लेकिन इस फिल्म के कैप्शन और बैकग्राउंड ने लोगों का खास ध्यान खींचा, जिसके बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये तस्वीरें...
Trending Photos
Rashmika Mandanna Viral Photos: 29 साल की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो पीले रंग की साड़ी में फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. हालांकि, इन तस्वीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी साड़ी ही नहीं, बल्कि उनके कैप्शन और एक खास बात ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इन तस्वीरों में मेरी हर पसंद शामिल है – रंग, माहौल, जगह, साड़ी देने वाली प्यारी महिला, फोटो क्लिक करने वाला और हर वो चीज जो मेरे लिए खास है'. इस कैप्शन और फोटो के पीछे के बैकग्राउंड को देखने के बाद फैंस का माथा ठनका और उन्होंने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि ये तस्वीरें विजय देवरकोंडा के घर की हैं. जी हां, जैसे ही रश्मिका की ये तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने तुरंत कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये जगह कुछ जानी-पहचानी सी लग रही है.
येलो साड़ी में शेयर की फोटोज
कई फैंस ने ये दावा किया कि ये वही जगह है जो विजय की पुरानी पोस्ट्स में भी नजर आ रही हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस जगह को हमने पहले भी देखा है'.वहीं दूसरे यूजर्स ने विजय को टैग करते हुए लिखा कि फोटो शायद उन्होंने ही खींची है. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, 'लगता है ये साड़ी विजय की मां ने गिफ्ट की है'. रश्मिका और विजय के बीच रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चल रही हैं. हालांकि, दोनों ने कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा.
दोनों साथ में की कई फिल्में
इसके अलावा दोनों को कई बार साथ भी देखा गया है. दोनों ने ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है. इन फिल्मों में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और लोगों को उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी बहुत भायी. वहीं, अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका फिलहाल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में
इस फिल्म में परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा, रश्मिका ‘पुष्पा 3’ में श्रीवल्ली के रोल में वापस दिखेंगी और वो ‘कॉकटेल 2’, ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘रेनबो’ और ‘एक साथ दो दो’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं. वहीं विजय देवरकोंडा की बात करें तो वो फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आएंगे, जो एक स्पाई थ्रिलर है और गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. विजय इस फिल्म को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं और फैंस को इससे काफी उम्मीदें हैं.
विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्में
इस फिल्म में उनका एक नया अंदाज देखने को मिलेगा जो शायद अब तक किसी फिल्म में नहीं देखा गया. इसके अलावा विजय के पास दो और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. एक है 'SVC 59' जिसे रवि किरण कोला डायरेक्ट कर रहे हैं और दूसरा है पीरियड एक्शन फिल्म 'VD14', जिसे राहुल संकृत्यन डायरेक्ट कर रहे हैं. विजय की इन फिल्मों को लेकर भी दर्शकों में उत्साह है. रश्मिका और विजय की जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने की चाह रखने वाले फैंस को उम्मीद है कि आने वाले समय में दोनों फिर साथ काम करेंगे.