नहीं डिले हुई, ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1,मेकर्स ने कर दिया ऐलान
Advertisement
trendingNow12703509

नहीं डिले हुई, ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1,मेकर्स ने कर दिया ऐलान

Rishab Shetty की फिल्म Kantara Chapter 1 को लेकर बड़ा अपडेट है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्टर की अपकमिंग फिल्म किसी वजह से डिले हो रही है. इन खबरों के ऊपर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी.

कांतारा चैप्टर 1
कांतारा चैप्टर 1

Kantara Chapter 1 Delay Rumors: ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कांतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) डिले हो सकती है. इन खबरों के आते ही फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई. ऐसा इसलिए क्योंकि वो 'कांतारा' के सीक्वेल का बेसब्री के इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में देरी होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी. साथ ही ये बताया कि आगे की प्लानिंग क्या है.

डिले नहीं हुई 'कांतारा चैप्टर 1'

फिल्म के मेकर्स ने इन खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद उनके फैंस ने चैन की सांस ली. जिसकी शुरुआत में एक फैन का सवाल है जो फिल्म के डिले को लेकर पूछ रहा है. जबाव में लिखा- 'नो डिले.'

फैंस की जान में आई जान

मेकर्स के इस वीडियो के बाद फैंस खुश हो गए. साथ ही उन्होंने राहत भरी सांस ली. एक फैन ने कमेंट किया- 'थैंक गॉड. एक्साइटेड हूं.' दूसरे फैन ने लिखा-'प्लीज नए पोस्टर्स पोस्ट करो किसी किरदार का प्रोमो या फिर कुछ और नया.'

 

'कांतारा' का है सीक्वेल
'कांतारा चैप्टर 1' साल 2022 में आई 'कांतारा' का सीक्वेल है. इसमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल में थे. साथ ही फिल्म का निर्देशन भी किया था. 'कांतारा चैप्टर 1' का जो पोस्ट आया उसमें शिवा का लुक पहले पार्ट के काफी अलग दिखा. लंबे बाल और खूंखार लुक. साथ ही हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kantara (@kantarafilm)

आज ही निपटा डालें विक्रांत मैसी की ये 5 धांसू फिल्में, 3 तो उड़ा देंगी दिमाग के परखच्चे 

500 स्किल्ड फाइटर्स के साथ शूट

कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आईं कि ऋषभ ने फिल्म का एक फाइट सीन 500 स्किल्ड फाइटर्स के साथ शूट किया.जिसमें करीबन 3000 लोग शामिल हुए. कहा जा रहा है कि ये सीक्वेस फिल्म का हाईलाइट होगा. कहा जा रहा है कि ये फिल्म अक्टूबर, 2025 को आएगी. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो प्रशांत वर्मा की 'जय हनुमान' है. जो 'हनुमान' का सीक्वेल है. 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;