'100 करोड़ तो कमा लेगी...' 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा कुछ ऐसा, 4 दिन बाद सिनेमाघरों में मचेगा धमाल
Advertisement
trendingNow12691764

'100 करोड़ तो कमा लेगी...' 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा कुछ ऐसा, 4 दिन बाद सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

Salman Khan Movie Sikandar: 23 मार्च को मुंबई में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. जहां पूरी स्टारकास्ट के साथ-साथ निर्माता-निर्देशक भी मौजूद रहे. इसी बीच जब पैपराजी ने उनकी फिल्म को लेकर सवाल किया तो सलमान ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कुछ ऐसा कहा... 

Salman Khan Movie Sikandar
Salman Khan Movie Sikandar

Salman Khan On Sikandar: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर आते ही फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है. सलमान के फैंस एक बार फिर उनको दमदार एक्शन अवतार में देखने के लिए बेताब है. रविवार, 23 मार्च को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक इवेंट रखा गया, जहां सलमान के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और निर्माता मौजूद थे. 

इस दौरान सलमान ने वहां मौजूद मीडिया के सवालों के मजेदार जवाब दिए. इवेंट के दौरान जब एक पत्रकार ने सुपरस्टार से पूछा कि उनकी अगली फिल्म ईद पर कब रिलीज होगी? तो सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'ईद, दिवाली, न्यू ईयर, त्योहार हो या ना हो, लोगों का प्यार बना रहता है और फिल्म अच्छी हो या बुरी, 100 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर ही देती है'. इसके तुरंत बाद वो कहते हैं, '100 करोड़ तो बहुत पहले की बात थी, अब 200 करोड़ का जमाना है!'. 

फैंस बेसब्री से कर फिल्म का इंतजार 

सलमान की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और उनके फैंस को भी उनका ये जवाब काफी पसंद आया. फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदास ने पहले ही साफ कर चुके हैं कि 'सिकंदर' किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से नई और ओरिजिनल है. हर सीन और फ्रेम को बारीकी से तैयार किया गया है, ताकि दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस मिल सके. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है. 

प्यार की खातिर हाउसवाइफ बनने को तैयार थी ये 39 साल की हसीना, टॉप एक्ट्रेस में होती है गिनती, सालों बाद बयां किया दर्द

लंबे समय बाद सलमान बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल

सलमान खान की 'सिकंदर' 28 मार्च ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लंबे समय बाद सलमान को एक बड़े बजट की मसाला एंटरटेनर फिल्म में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. ये फिल्म एक्शन, इमोशन और रोमांच से भरपूर होगी. निर्माता साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि 'सिकंदर' दर्शकों के लिए एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव लेकर आएगी. फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर शामिल हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;