Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई ही रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर उस मिस्ट्री मैन के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Trending Photos
Samantha Ruth Prabhu Dating Rumours: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. दरअसल, काफी समय से सामंथा का नाम ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के निर्देशक राज निदिमोरू के साथ जुड़ रहा है. इसी बीच, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके बाद उनके डेटिंग की अफवाहें और तेजी हो चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो पिकलबॉल टूर्नामेंट की हैं, जिनमें उनके साथ राज निदिमोरू भी नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में सामंथा को निर्देशक का हाथ पकड़े हुए भी देखा जा सकता है, जिसके बाद उनके फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हो सकते हैं. सामंथा ने ये तस्वीरें 1 फरवरी को पोस्ट की थी, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. वे ‘चेन्नई सुपर चैंप्स’ टीम की मालिक हैं. पहली फोटो में एक्ट्रेस राज के साथ चलती हुई दिख रही हैं.
राज निदिमोरू को डेट कर रहीं सामंथा?
जबकि दूसरी में राज उन्हें गौर से देखते हुए नजर आ रहे हैं. एक ग्रुप फोटो में पूरी टीम के साथ सामंथा राज का हाथ पकड़े हुए दिखीं, जिसे उनके फैंस ने तुरंत नोटिस कर लिया. इससे लोग अंदाजा लगाने लगे कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन तस्वीरों को रेडिट पेज ‘BollyBlindsNGossip’ पर भी शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया है, 'शायद सामंथा इसे ऑफिशियल कर रही हैं. अगर वे खुश हैं, तो ये अच्छी बात है!'. पहले भी दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आई थीं.
कौन हैं राज निदिमोरू?
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक इन खबरों पर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. अगर बात राज निदिमोरू की करें तो वे एक मशहूर फिल्ममेकर जोड़ी ‘राज एंड डीके’ का हिस्सा हैं. ये जोड़ी ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’ और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ जैसी फेमस और शानदार वेब सीरीज के लिए जानी जाती है. ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में काम करने के बाद, अब सामंथा एक बार फिर राज और डीके के साथ ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगी.
सामंथा रूथ प्रभु का वर्कफ्रंट
इस बारे में सामंथा ने इंटरव्यू में बताया था, 'फैमिली मैन' के जरिए मैंने कुछ अलग करने का मौका मिला. 'सिटाडेल: हनी बनी' भी एक नया एक्सपीरियंस था. अब 'रक्त ब्रह्मांड' के साथ और भी ज्यादा चुनौतियां सामने हैं. राज और डीके ने मुझे हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया है'. बता दें, सामंथा रूथ प्रभु ने 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी पर्सनल लाइफ और करियर को लेकर फैंस की दिलचस्पी बनी रहती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.