सिकंदर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की बर्थडे डायरी, यूजर्स ने पूछा- 'विजय देवरकोंडा ने शूट किया वीडियो?'
Advertisement
trendingNow12708293

सिकंदर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की बर्थडे डायरी, यूजर्स ने पूछा- 'विजय देवरकोंडा ने शूट किया वीडियो?'

सिकंदर की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे की झलक दिखाई है. इसी के साथ लोग उनका नाम एक बार फिर से विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ने लगे हैं.

एक बार फिर जुड़ा रश्मिका और विजय का नाम
एक बार फिर जुड़ा रश्मिका और विजय का नाम

Rashmika Mandanna Birthday Diary: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने प्रशंसकों से किया गया वादा निभाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी जन्मदिन डायरी पोस्ट की. 'सिकंदर' की एक्ट्रेस को बीच के किनारे अपने अंदर के बच्चे को जगाते हुए देखा गया, जब उन्होंने अपने लिए 'हैप्पी बर्थडे टू राशि' गाया. रश्मिका, हमेशा की तरह, नीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस और बिखरे बालों में बेहद प्यारी लग रही थीं.

रश्मिका ने दी छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करने की सलाह
उनकी डायरी की शुरुआत कुछ इस तरह हुई, '05/04/2025. प्यारी डायरी...हम्म...मैं कहां से शुरू करूं...रुको, मैं एक कोट के साथ शुरू करती हूं- कोई भी उपलब्धि छोटी नहीं होती, इसलिए हर छोटी जीत का जश्न मनाएं...आप एक साल बड़ी हो गई हैं- जश्न मनाएं, आपको थोड़ी पॉकेट मनी मिली है- जश्न मनाएं, आपकी शादी हो गई है- जश्न मनाएं, डॉक्टर ने आपको चोट के बाद फिर से दौड़ने की अनुमति दे दी है- जश्न मनाएं, (हालांकि मैं इसके होने का इंतजार नहीं कर सकती) आपने अपनी परीक्षा दी है और पास हो गई हैं- बिल्कुल सही! जश्न मनाएं! हर चीज का जश्न मनाए - हर छोटी जीत का...क्योंकि कुछ भी छोटा नहीं होता.' 

 

इन 6 फिल्मों को बनाने में छूट गए थे मेकर्स के पसीने, एक तो 23 साल में हुई थी पूरी

विजय देवरकोंडा ने बनाई रश्मिका की नई वीडियो?
बता दें रश्मिका नाम काफी लंबे समय से साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ता आया है. ऐसे में लोगों ने उनसे पूछ डाला है कि आखिर रश्मिका के नए वीडियो को किसने शूट किया है? वहीं विजय ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वह रश्मिका के ही साथ थे.

 

रश्मिका मंदाना ने बर्थडे डायरी में लिखी ये बात
रश्मिका ने आगे बताया कि उनका जन्मदिन कैसा था. उनके इस खास दिन को सरप्राइज ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ और भी यादगार बना दिया गया, और एक आरामदायक मसाज भी दी गई, जिसे देखकर दिवा बेहोश हो गई. 'पुष्पा' एक्ट्रेस ने अपनी डायरी में आगे लिखा, 'हम्म, आज मैं उठी. कसरत की. (एक अच्छी क्विक लेग वर्कआउट की) नाश्ता किया, लोगों ने मुझे सरप्राइज दिया... मसाज की, जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। उठी, अपने कमरे में आई और जितने मैसेज हो सके, उनका जवाब दिया... सभी का प्यार महसूस किया... और मेरे लिए फिर से सरप्राइज डिनर की योजना बनाई गई... और फिर सो गई! यह कितना अच्छा दिन था!' बता दें कि रश्मिका अपना 29वां जन्मदिन मनाने के लिए ओमान चली गईं। शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बीच और सूर्यास्त से भरे अपने दिन की कुछ फोटो शेयर कीं. 'गीता गोविंदम' एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में यह भी वादा किया था कि वह अपने जन्मदिन की डायरी शेयर करेंगी। रश्मिका ने लिखा था, 'मैं कल (रविवार को) आप लोगों को आज की प्यारी डायरी दिखाऊंगी... लव यू! गुड नाइट!'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;