बहुत पतली है; माधुरी दीक्षित से शादी के प्रपोजल को इस सिंगर ने कर दिया था इनकार
Advertisement
trendingNow12827842

बहुत पतली है; माधुरी दीक्षित से शादी के प्रपोजल को इस सिंगर ने कर दिया था इनकार

 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार माधुरी दीक्षित आज भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के के लिए जानी जाती हैं. हालांकि करियर के शुरू में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. 

 

बहुत पतली है; माधुरी दीक्षित से शादी के प्रपोजल को इस सिंगर ने कर दिया था इनकार

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल आज भी अपनी खूबसूरती से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाली माधुरी को चाहने वालो की आज भी कमी नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब एक सिंगर ने माधुरी से शादी करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने 1999 में माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की और आज अभिनेत्री के दो खूबसूरत बच्चे हैं.

किस सिंगर ने ठुकराया था शादी का प्रपोजल?

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि माधुरी से दिग्गज सिंगर सुरेश वाडकर ने शादी करने से इनकार कर दिया था. सुरेश का शादी से इनकार करने की वजह भी बेहद हैरान करने वाली थी. दरअसल, माधुरी ब्राह्मण महाराष्ट्रीयन फैमिली से आती हैं और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. जब माधुरी जवान हुई तो उनके पिता ने लड़का देखना शुरू कर दिया था, लेकिन कई मशक्कतों के बाद भी लड़का नहीं मिला तो एक्ट्रेस के पिता के जहन में सिंगर सुरेश वाडकर आए. यह उस वक्त की बात है जब सिंगर अपने करियर में उड़ान भर ही रहे थे.

इस वजह से किया था शादी करने से इनकार

सुरेश वाडकर उम्र में माधुरी से 12 साल बड़े हैं. सिंगर ने माधुरी से शादी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वह बहुत दुबली हैं और एक्ट्रेस के पिता को इससे बहुत धक्का लगा. माधुरी की फैमिली नहीं चाहती थी कि वो फिल्मों में जाए. हालंकि, अगर तब एक्ट्रेस की शादी सुरेश वाडकर से शादी हो जाती तो शायद बॉलीवुड को इतनी बेमिसाल अदाकारा नहीं मिलती. सिंगर के शादी से इनकार करने के बाद कुछ साल बाद माधुरी ने साल 1984 में फिल्म अबोध से सिनेमा में कदम रख दिया और आज एक्ट्रेस इंडियन सिनेमा की विरासत बन चुकी हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Swati Singh

जी न्यूज में कार्यरत हैं. डिजिटल पत्रकारिता में 8 सालों का अनुभव. क्राइम, बिजनेस, राजनीति, मनोरंजन जैसे विषयों में रुचि है. इससे पहले लोकमत, अमर उजाला, लाइव हिंदुस्तान में काम कर चुकी हैं. न्यूज टी...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;