क्या इश्क में हैं शोभिता धुलिपाला? नागा चैतन्य संग डेटिंग की खबरों के बीच आखिर क्या बोल गईं एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow12232967

क्या इश्क में हैं शोभिता धुलिपाला? नागा चैतन्य संग डेटिंग की खबरों के बीच आखिर क्या बोल गईं एक्ट्रेस

Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और साउथ एक्टर नागा चैतन्य के अफेयर की खबरें तेज है. दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही है. इस बीच शोभिता धुलिपाला ने प्यार को लेकर रिएक्ट किया है. चलिए बताते हैं आखिर क्या उन्होंने कहा है.

क्या इश्क में हैं शोभिता धुलिपाला? नागा चैतन्य संग डेटिंग की खबरों के बीच आखिर क्या बोल गईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला और साउथ एक्टर नागा चैतन्य को लेकर अकसर गपशप रहती है कि वह एक दूसरे को गुपचुप डेट कर रहे हैं. लेकिन कभी भी यूं प्यार को लेकर रिएक्ट नहीं किया है. मगर अब शोभिता धुलिपाला का रिएक्शन सामने आया है. जहां उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ प्यार में हैं. तो चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने इश्क फरमाने को लेकर क्या कहा है.

'जीक्यू इंडिया' को दिए इंटरव्यू में, शोभिता धुलिपाला ने लवलाइफ पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा प्यार में ही रहती हैं. हालांकि उन्होंने पार्टनर और रिलेशनशिप के बारे में साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा है.

प्यार को लेकर शोभिता
शोभिता धुलिपाला से पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ प्यार में हैं. तब उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा प्यार में होती हूं. प्यार इंसान के लिए फ्यूल की तरह काम करता है. मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जो जरूरी भी है और अमूल्य भी है.'

रिलेशनशिप को लेकर शोभिता
रिलेशनशिप में वह कैसी हैं? इस पर उन्होंने बताया कि  उन्हें देखकर लग सकता है कि वह मजबूत और कठोर हैं. जो उन्होंने काम किया है वो शायद इस थियोरी को सही भी साबित करती हो. लेकिन असल जिंदगी में वह इसके उलट है. शांत वाली मसखरा जैसा असल में उनका नेचर है. उनके लिए प्यार इस दुनिया में सबसे प्योर है.

सबकी नजरों से दूर छुट्टियां मना रहे हैं शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य? आखिर क्यों फैंस लगा रहे हैं ऐसा तुक्का

 

नागा चैतन्य और सामंथा
मालूम हो, नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हो चुका है. डिवोर्स के बाद से लगातार उनका नाम शोभिता धुलिपाला से जुड़ रहा है. मगर दोनों ने कभी भी रिश्ते को लेकर कुछ कहा नहीं है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;