Rajinikanth Coolie Breaks Record: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. कुली फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' से होने वाली है. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
Trending Photos
Rajinikanth Coolie Breaks Record: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' इन दिनों काफी चर्चा में है. लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुली धमाल मचाने वाली है. बताया जा रहा है कि कुली फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 से होने वाली है. चलिए बताते हैं कि कुली फिल्म के ओवरसीज राइट्स कितने करोड़ में बिके हैं.
इतने करोड़ में बिके मूवी के ओवरसीज राइट्स
कुली फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीद भी हैं. कुली फिल्म इस साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म में से एक साबित होने वाली है. इस फिल्म से जुड़े हर अपडेट का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कुली फिल्म ने अपने विदेशी अधिकारों को 68 करोड़ रुपये में बेच दिया है और इस रकम के साथ एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. इस खबर को सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं.
ब्लॉकबस्टर फिल्म को छोड़ा पीछे
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय थिएट्रिकल अधिकारों को आयंगरन इंटरनेशनल ने 68 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा है. यह सौदा तमिल सिनेमा के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा विदेशी अधिग्रहण है. एक सूत्र ने खुलासा किया कि अगर इस फिल्म का वॉर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं होता तो कुली की कीमत और भी अधिक होती, लेकिन इसके बावजूद काफी महंगी बिकी है. विदेशी सौदा पहले ही रजनीकांत की अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय थिएट्रिकल बिक्री बन गई है, जिसने जेलर (35 करोड़ रुपये) और 2.0 जैसी उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
आमिर खान का जबरदस्त कैमियो
बता दें कि फिल्म कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र और आमिर खान जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. कुली फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है.