Suniel Shetty on Athiya Shetty Pregnancy: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सुनील शेट्टी किसी न किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. शेट्टी काफी लंबे समय से फिल्म 'हेरा फेरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात की.
Trending Photos
Suniel Shetty on Athiya Shetty’s Pregnancy: बॉलीवुड फेमस एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि आने वाले कुछ समय में सुनील शेट्टी नाना बनने वाले हैं. शेट्टी की बेटी यानी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच एक इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने अथिया की प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात की.
एक अच्छी मां साबित होगी अथिया
एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी एक अच्छी मां साबित होगी. वो इस समय अपना बहुत ध्यान रख रही हैं. अथिया काफी अच्छे से जानती हैं कि उन्हें क्या चाहिए. साल 2025 में हमें ये सबसे अच्छी गुड न्यूज मिली है. बता दें कि एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से साल 2023 में शादी की थी. इस कपल ने बीते साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की.
कुछ दिनों में फ्लोर पर जाएगी फिल्म 'हेरा फेरी 3'
वर्कफ्रंट के बारे में बात करते हुए एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी फिल्म 'हेरा फेरी 3' जल्द ही आने वाली है. ये फिल्म कुछ दिनों में ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि प्रियदर्शन इस फिल्म के निर्देशन के लिए वापस लौट आए हैं. शेट्टी ने आगे बताया कि उन्हें लगता है कि प्रियदर्शन ही फिल्म 'हेरा फेरी 3' को अच्छे से बना सकते हैं. इस फिल्म के लिए मैं भी बहुत उत्साहित हूं. सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि प्रियदर्शन कॉमेडी की नस को काफी अच्छे से जानते हैं. वो काफी अच्छे स्क्रिप्ट राइटर हैं और खुद ही इसे लिख रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.