राजेश खन्ना की इस आदत ने कर दिया था धर्मेंद्र की नाक में दम, अभिनेता ने ऐसे सिखाया था सबक
Advertisement
trendingNow12043537

राजेश खन्ना की इस आदत ने कर दिया था धर्मेंद्र की नाक में दम, अभिनेता ने ऐसे सिखाया था सबक

फिल्मों की शूटिंग के दौरान कुछ घटनाएं, ऐसी होती हैं जो लोगों को सालों तक याद रहती है। राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के साथ भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान  बहुत जबरदस्त किस्सा घटा था। आइए जानते हैं कि आखिर राजेश खन्ना ने ऐसा क्या किया होगा कि धर्मेंद्र को गुस्सा आ गया।

राजेश खन्ना की इस आदत ने कर दिया था धर्मेंद्र की नाक में दम, अभिनेता ने ऐसे सिखाया था सबक

बॉलीवुड के सितारों की फिल्म की कहानियों के बारे में तो हम सभी जानते हैं। मगर उन कहानियों का क्या जो शूटिंग के दौरान शुरू होती है? किसी सितारे को प्यार हो जाता है, तो कोई तकरार का शिकार हो जाता है। बॉलीवुड के 2 बहुत बड़े नाम राजेश खन्ना और धर्मेंद्र की एक फिल्म के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। राजेश खन्ना कुछ ऐसा करते बैठते थे, कि धर्मेंद्र को गुस्सा आ जाता था। फिर क्या उन्होंने अपने दी अंदाज में सबक सिखाने का फैसला लिया...

राजेश खन्ना की इस हरकत पर आया था धर्मेंद्र को गुस्सा 
राजेश खन्ना ने अपने किरदारों से ना सिर्फ इंडस्ट्री, बल्कि लोगों को दिल में भी बहुत खास जगह बनाई। जब राजेश लगातार कई सारी हिट फिल्मे दे रहे थे, इसी दौरान धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली। 1984 में आई फिल्म ‘धर्म और कानून’ में दोनों ने एक साथ काम किया। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान  राजेश अक्सर लेट आया करते थे। उनकी इस हरकत की वजह से धर्मेंद्र समेत तमाम लोगों को सेट पर इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, धर्मेंद्र के लिए इस बात को पचाना मुश्किल था। 

ऐसे सिखाया था सबक 

राजेश खन्ना की रोजाना लेट आने की आदत देखने के बाद धर्मेंद्र ने एक दिन सबक देने का फैसला लिया। रोज की तरह सभी सेट पर इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान राजेश खन्ना सेट पर पहुंचते हैं और सीधा मेकअप रूम में जाने लगते हैं। धर्मेंद्र के पहुंचने से पहले मेकअप आर्टिस्ट उन्हें बता देते हैं कि धर्मेंद्र गुस्से से तमतमाए हुए हैं। राजेश खन्ना जैसे ही यह बात सुनते हैं, फटाफट भाग जाते हैं। 

हालांकि, दोनों की स्टार्स ने आखिर तक फिल्म की शूटिंग की। ‘धर्म और कानून’फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी। 

राजेश खन्ना ने बॉलीवुड को 1-2 नहीं, बल्कि कई सारी हिट फिल्में दी। वहीं, धर्मेंद्र को कुछ समय पहले फैंस ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में देखा था। 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;