जब श्रीदेवी की फीस डिमांड सुन डायरेक्टर ने निकाली थी तरकीब, अभिनेत्री की हमशक्ल के साथ बना डाली मूवी
Advertisement
trendingNow12062336

जब श्रीदेवी की फीस डिमांड सुन डायरेक्टर ने निकाली थी तरकीब, अभिनेत्री की हमशक्ल के साथ बना डाली मूवी

Dosti Dushmani Movie Story: श्रीदेवी ने अपने काम से बॉलीवुड में बहुत खास पहचान बनाई. लोगों ने उनके किरदारों को बहुत प्यार दिया. इसी वजह से एक समय पर श्रीदेवी की फीस इतनी ज्यादा हो गई थी कि मेकर्स का बजट हिल जाता था. यही कारण है कि एक फिल्म में श्रीदेवी की हमशक्ल भानुप्रिया से अभिनेत्री का रोल करवाया गया था. 

जब श्रीदेवी की फीस डिमांड सुन डायरेक्टर ने निकाली थी तरकीब, अभिनेत्री की हमशक्ल के साथ बना डाली मूवी

Dosti Dushmani Movie Story: मेकर्स कहानी तय करने के साथ ही स्टार कास्ट की लिस्ट भी तैयार कर लेते हैं. पर बहुत बार यह संभव नहीं हो पाता है. क्योंकि स्टार्स की फीस मेकर्स के अनुमानित बजट से बहुत ज्यादा होती है. सालों पहले श्रीदेवी के साथ भी यही हुआ. जब उनका बजट मेकर्स को ज्यादा लगा, तो वो अभिनेत्री को मूवी ऑफर नहीं कर पाए. इसके बाद फिल्म में किसी और अभिनेत्री नहीं बल्कि श्रीदेवी की हमशक्ल को रखा गया था. 

श्रीदेवी की हमशक्ल के साथ बनाई गई थी ये फिल्म  

यह किस्सा 1986 में आई फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' से जुड़ा है. मेकर्स पूरी कोशिश के बाद भी श्रीदेवी को कम फीस पर काम करने के लिए नहीं मना पाया. इसके बाद एक ट्रिक सूझी और उसी को इस्तेमाल करके फिल्म को बनाया गया. फिर क्या था भानुप्रिया की बल्ले-बल्ले हो गई. उन्हें फिल्म ऑफर हुई और मूवी सफर भी रही.  'दोस्ती दुश्मनी' फिल्म के बाद भानुप्रिया की किस्मत के दरवाजे खुल गए थे. 

भानुप्रिया को नहीं पहचान पाए थे फैंस 

फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' टी.रामा राव के निर्देशन में बनी पहली और आखिरी मूवी है. महीनों की शूटिंग के बाद फिल्म तैयार हुई थी. फिल्म ने पर्दे पर ठीक-ठाक कमाल किया. पर भानुप्रिया को इस फिल्म से बहुत फेम मिला. भानुप्रिया से बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों के लिए भी काम किया है. 
 

भानुप्रिया को मिली लोकप्रियता

इस फिल्म के बाद से भानुप्रिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंसाफ की पुकार, खुदगर्ज, भाभी, कसम वर्दी की, जहरीले और दांव पेच जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक समय के बाद धर्मेंद्र से लेकर विनोद खन्ना तक, श्रीदेवी की हमशक्ल भानुप्रिया ने कई बड़े और नामी सितारों के साथ काम किया था. 
 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;