Vir Das On Rishi Kapoor: अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान ऋषि कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया और बताया कि फ्लाइट में ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बहस हो गई थी.
Trending Photos
Vir Das On Rishi Kapoor: 'दिल्ली बेली', 'बदमाश कंपनी', 'गो गोवा गॉन', 'नमस्ते लंदन' और 'द बबल' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को हंसाने वाले एक्टर और कॉमेडियन वीर दास हाल ही में साक्षी शिवदासानी और नायना भान के 'मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया.
वीर ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'नमस्ते लंदन' में एक छोटा सा रोल प्ले किया था, जिसमें ऋषि कपूर भी थे. उस वक्त ऋषि कपूर ने उन्हें देखकर कहा था कि वो एक दिन बड़ा नाम बनाएंगे. वीर के लिए ये पल बहुत खास था. वीर दास ने उन पलों को याद करते हुए बताया, 'ऋषि कपूर बहुत कूल इंसान थे. उन्होंने मुझसे पूछा, ‘बेटा, तेरा नाम क्या है?’ मैंने कहा, ‘सर, वीर दास’. तो वो बोले, ‘मुझसे हाथ मिला बेटा’.
'नमस्ते लंदन' में साथ किया था काम
वीर ने कहा, ‘जब आप ऋषि कपूर से हाथ मिलाते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे आप फिल्म 'कर्ज' की टीना मुनीम बन गए हों. सारा कॉन्फिडेंस जैसे गायब हो जाता है और आप उनकी हीरोइन बन जाते हैं. ये एक मजेदार एक्सपीरियंस था'. उन्होंने बताया, 'ऋषि कपूर ने मेरा हाथ पकड़ा और बोले, ‘तू बहुत अच्छा एक्टर है, मुझसे वादा कर कि तू एक्टिंग करता रहेगा’. ये बात सुनते ही मेरे सिर पर किसी ने छतरी तान दी’.
ऋषि कपू ने खूब किया इंस्पायर
उन्होंने आगे बताया, ‘जैसे यूनिट ने भी मान लिया कि अब मैं तैयार हूं. ऋषि कपूर का ये सपोर्ट मेरे लिए बहुत इंस्पिरेशनल था. उनका अंदाज ही अलग था, बेहद दिलचस्प और दिल से जुड़ा हुआ’. करीब 5 साल बाद वीर दास की दोबारा ऋषि कपूर से मुलाकात हुई, इस बार एक फ्लाइट में. वीर ने बताया कि वो फ्लाइट में पीछे बैठे थे और सामने बिजनेस क्लास में एक कपल के बीच जोर-जोर से बहस हो रही थी.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच हो रही थी बहस
कोई कह रहा था, ‘तुम केक नहीं खा सकते’ तो दूसरा जिद कर रहा था, ‘मुझे केक खाना है’. तभी वीर को समझ आया कि ये बहस ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच हो रही है. वीर ने कहा, ‘फिर ऋषि कपूर खड़े हुए और बोले, ‘अरे वीर’ वो सीधे मेरे पास आकर बैठ गए और मुझसे बातें करने लगे. उन्होंने मुझे उन एक्टर्स की लिस्ट सुनाई जो उनके साथ करियर की शुरुआत में थे. बातों ही बातों में उन्होंने मुझसे पूछा, ‘तू अपना केक खा रहा है?’.
5 साल पहले हो गया निधन
वीर ने बताया, ‘फिर उन्होंने मेरा केक खा लिया. और मैंने सोचा, अगर आप ऋषि कपूर हैं, तो आप किसी का भी केक खा सकते हैं’. बता दें, ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई में हुआ था. वे 67 साल के थे और 2 साल से ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रहे थे. इलाज के लिए वे एक साल तक न्यूयॉर्क में भी रहे थे और फिर 2019 में भारत लौटे थे. शुरुआत में उनकी तबीयत में सुधार नजर आया था, लेकिन 2020 में उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.