कौन है अनन्या पांडे का नया 'दोस्त'? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12686350

कौन है अनन्या पांडे का नया 'दोस्त'? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Ananya Panday: एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने नए 'दोस्त' से मिलाया है. बता दें कि अनन्या फिलहाल अपनी दसवीं फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. 

Ananya pandey
Ananya pandey

Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक और एक्टिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें दर्शकों का काफी अच्छा प्यार नहीं मिला था और डेब्यू के बाद वो कई ट्रोलर्स का शिकार भी बन गई थीं. खैर, अब एक्ट्रेस की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.   

कौन है नया 'दोस्त'?
हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने नए 'दोस्त' से मिलाया है. एक्ट्रेस ने मैथ्यू मैककोनाघी की किताब 'ग्रीन लाइट्स' की एक तस्वीर स्टोरी पर शेयर की और इसके साथ कैप्शन में लिखा कि 'टेक के बीच मेरा नया दोस्त.' इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अनन्या को इस किताब से काफी कुछ अच्छी सीखने को मिला है, क्योंकि वह अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक ले रही हैं. फिलहाल, वह अपनी दसवीं फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. 

fallback

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें की थीं ताजा 
बता दें कि कुछ दिनों पहले अनन्या ने अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें ताजा की थीं. क्योंकि वह अपने दसवें प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए उसी शूटिंग लोकेशन पर लौटी थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मौजूदा शूटिंग लोकेशन की झलक दिखाई. वीडियो में अभिनेत्री को एक कार में हरे-भरे पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत सड़क से गुजरते हुए दिखाया गया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

नए प्रोजेक्ट का नहीं किया खुलासा 
वीडियो शेयर करते हुए चंकी पांडे की बेटी ने कैप्शन में लिखा कि लगभग 7 साल पहले SOTY 2 की शूटिंग की थी!!! इसी लोकेशन पर और अब मैं अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग यहीं कर रही हूँ. अनन्या पांडे ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस फिल्म पर काम कर रही हैं. हालांकि, उनके पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ 'केसरी चैप्टर 2' और साथ ही 'चांद मेरा दिल' शामिल हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बता दें कि बीते साल नवंबर में फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया था कि अनन्या रोमांटिक ड्रामा 'चाँद मेरा दिल' में ‘किल’ अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी. विवेक सोनी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी 2025 में रिलीज होने वाली है. 2019 में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से अनन्या ने कई तरह की फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली', 'गहराइयां', 'लाइगर', 'ड्रीम गर्ल 2' और 'खो गए हम कहां' शामिल हैं. (एजेंसी)

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;