Dipika Chikhlia: Nitesh tiwari की 'रामायण' में Arun govil को राजा दशरथ की किरदार में हैं. ऐसे में दीपिका चिखलिया ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि अरुण गोविल को दशरथ के किरदार में देखना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा.
Trending Photos
नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' इन दिनों खूब चल रही है. अभी हाल ही में मेकर्स ने रणबीर कपूर स्टारर रामायण की पहली झलक दिखाई है. इसके बाद से ही लगातार फिल्म के किरदारों को लेकर चर्चा चल रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर राम के किरदार निभाएंगे. जबकि, साई पल्लवी सीता की भूमिका में दिखेंगी. इस फिल्म में रामानंद सागर की रामायण के राम यानी अरुण गोविल नजर आएंगे. बता दें कि अरुण गोविल ने फेमस टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. लोग असल में उन्हें भगवान राम मानने लगे थे.
अरुण गोविल को रामायण में देख क्या बोलीं 'सीता'
लेकिन अब अरुण गोविल नितेश तिवारी की रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे. इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस हैरान हैं. वहीं, दीपिका चिखलिया ने भी माना कि एक ही माइथोलॉजिकल में गोविल को अलग-अलग भूमिका में देखना अजीब लगेगा.
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका कहती हैं, 'मैंने उन्हें हमेशा राम के रूप में देखा है और मैंने खुद को सीता के रूप में देखा है. ऐसे में मेरे लिए उन्हें दशरथ के रूप में देखना थोड़ा अलग है.' साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ भूमिकाएं दर्शकों के मन में अटूट जुड़ाव पैदा करती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है, अगर आपने राम का किरदार निभाया है, तो आप लोगों के लिए राम हैं.इमेज तोड़ना मुश्किल हो जाता है.'
दीपिका चिखलिया को नहीं मिला फिल्म का ऑफर
हालांकि, फिर दीपिका ने आगे इस बात पर भी जोर दिया कि अगर उन्होंने दशरथ का रोल निभाने के लिए हामी भरी है, तो यह उनका व्यक्तिगत फैसला है. लेकिन, लोगों के बीच उनकी छवि भगवान राम के रूप में है. ऐसे में उनके लिए इस छवि को तोड़ना काफी मुश्किल साबित हो सकता है. एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, अगर आप ने राम का किरदार निभाया है, तो आप राम ही हैं.
दीपिका चिखलिया कहा कि अगर टीम उन्हें अप्रोच भी करती तो वह रणबीर कपूर की रामायण में कोई दूसरा किरदार नहीं निभाती. दीपिका ने कहा वे रामायण में केवल सीता के किरदार में ही खुद को देख पाती हैं.उन्होंने कहा, 'मैंने सीता का किरदार प्ले कर लिया है मुझे नहीं लगता कि मैं रामायण में कोई दूसरा रोल कर सकती हूं.'