नहीं फाइनल हुई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन, काजल पिसल ने कहा- 'फेक न्यूज'
Advertisement
trendingNow12701059

नहीं फाइनल हुई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन, काजल पिसल ने कहा- 'फेक न्यूज'

एक्ट्रेस काजल पिसल का नाम हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़ा है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह इस कॉमेडी शो में दयाबेन का रोल निभाएंगी. अब एक्ट्रेस ने इन दावों पर रिएक्ट किया है. 

काजल पिसल नहीं बनेंगी दयाबेन
काजल पिसल नहीं बनेंगी दयाबेन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News: सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों नई दयाबेन की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर आई कि इस पॉपुलर कॉमेडी शो के मेकर्स नई दयाबेन को खोजना शुरू कर चुके हैं और इसके लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं. इसी हफ्ते इस खबर पर अपडेट आई कि मेकर्स को नई दयाबेन मिल चुकी है और सेट पर मॉक शूट भी शुरू हो चुका है. इसी के साथ इस रोल के लिए काजल पिसल का नाम सामने आने लगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि काजल पिसल अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन बनकर लोगों को एंटरटेन करती दिखेंगी. अब काजल पिसल ने इस खबर को फेक बता दिया है. 

नई दयाबेन नहीं हनेंगी काजल पिसल 
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जैसे ही काजल पिसल का नाम जुड़ा, वैसे ही सोशल मीडिया पर दयाबेन के रुप में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं. अब अफवाहों पर रिएक्ट कर एक्ट्रेस ने क्लियर किया है कि ये खबर झूठी है और जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो काफी पुरानी हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है. जूम को दिए गए इंटरव्यू में काजल ने बताया है, 'मैं झनक में ऑलरेडी काम कर रही हूं तो ये सरासर गलत ही है. हां मैंने साल 2022 में दयाबेन के लिए ऑडिशन दिया था और उस समय की फोटोज अब सामने आ रही हैं लेकिन अभी के लिए मैं कन्फर्म करती हूं कि ये फेक न्यूज है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@pisalkajal)

बरखा बिष्ट और करणवीर मेहरा की इन 7 'पर्सनल' फोटोज ने मचाया था बवाल, लोगों ने अफेयर को लेकर मारा था ताना

दिशा वकानी की नहीं होगी वापसी 
बात की जाए दिशा वकानी की तो दयाबेन के रुप में उन्होंने लोगों को खूब एंटरेटेन किया. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा को इस शो में वापस लाने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन वो नाकाम ही रहें. दरअसल दिशा ने प्रेग्नेंसी के बाद ब्रेक लिया था और तभी से मेकर्स ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनके किरदार को कुछ दिन के लिए नहीं दिखाया. कुछ समय बीते जाने के बाद भी एक्ट्रेस ने शो में लौटने का मन नहीं बनाया ऐसे में मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश में ऑडिशन लेने शुरू कर दिए. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;