'बिग बॉस 18' जीते हो गए 5 हफ्ते, करणवीर मेहरा को अभी तक नहीं मिली 50 लाख की प्राइज मनी, बोले- ‘सिर्फ तारीफ मिल रही है..’
Advertisement
trendingNow12658174

'बिग बॉस 18' जीते हो गए 5 हफ्ते, करणवीर मेहरा को अभी तक नहीं मिली 50 लाख की प्राइज मनी, बोले- ‘सिर्फ तारीफ मिल रही है..’

Karanveer Mehra: हाल ही में टीवी स्टार करणवीर मेहरा ने कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट पर 'बिग बॉस 18' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अभी तक उनको शो से जीती हुई प्राइज मनी नहीं मिली है. साथ ही उन्होंने कई और बातों का भी खुलासा किया. 

Karanveer Mehra Shocking Claim
Karanveer Mehra Shocking Claim

Karanveer Mehra Shocking Claim: 'बिग बॉस 18' के विनर और जाने-माने टीवी स्टार करणवीर मेहरा हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात की और शो की प्राइज मनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. करणवीर, जिन्होंने 'बिग बॉस 18' से पहले रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' भी जीता था, उन्होंने बताया कि इस शो की प्राइज मनी उन्हें मिल चुकी है और जो कार उन्होंने जीती थी वो भी कुछ दिनों में डिलीवर होने वाली है.

करणवीर ने बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' कलर्स चैनल के साथ उनका पहला शो था. उन्होंने बताया, 'ये मेरा पहला शो था और अब मैं इस चैनल को छोड़ना नहीं चाहता. कलर्स चैनल कलाकारों को पहचान देता है. 'बिग बॉस 18' की प्राइज मनी 50 लाख रुपये है, जो अभी तक नहीं आई है. लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी 14' का पैसा मिल चुका है और जो कार जीती थी वो अब बुक करवा ली है और जल्दी ही आ जाएगी'. जब उनसे पूछा गया कि क्या 'बिग बॉस 18' की जीत पहले से तय थी? 

क्या जीत पहले से तय थी?

तो उन्होंने मजाक में कहा कि ट्रॉफी जीतने की कीमत उन्हें अपनी कार और घर देकर चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा, 'ये सब भगवान की प्लानिंग थी. हर किसी ने किसी न किसी तरह मेरी जीत में योगदान दिया. मैं घर के अंदर सिर्फ मजे कर रहा था, जीतने की खास इच्छा नहीं थी. मेरा हर हफ्ते का खर्च कवर हो रहा था, इसलिए हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता. ये शो पर्सनैलिटी पर आधारित है और दर्शकों को मेरी पर्सनैलिटी पसंद आई. मैं दूसरे नंबर पर भी आता तो मैं वही इंसान रहता'.

शतक पूरा होते ही अनुष्का ने पति विराट पर लुटाया प्यार, भारत की जीत पर खुशी से झूम उठे सेलेब्स

शो जीतने के बाद मिल रहा खूब प्यार

करणवीर ने बताया कि शो जीतने के बाद उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं अब ज्यादा से ज्यादा फैंस के साथ समय बिता रहा हूं. शो के अंदर मुझे लगने लगा था कि मैं जीत सकता हूं, लेकिन बाहर आकर जो प्यार मिल रहा है, वो उम्मीद से ज्यादा है'. उन्होंने बिग बॉस 18 में अपने शानदार खेल को लेकर भी बात की और कहा कि उनकी वजह से शो की इमेज सुधरी है. 

शो को लेकर बोले करणवीर मेहरा

उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में बस यही था कि मेरी मां यह शो देख रही हैं, इसलिए मैंने कभी गाली नहीं दी या लड़ाई-झगड़ा नहीं किया. मैंने मेकर्स से भी कह दिया था कि मैं शांति से ट्रॉफी जीतूंगा और फालतू चीजों में नहीं पड़ूंगा. 'बिग बॉस' पहले अलग वजहों से मशहूर था, लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि मैंने शो की इमेज बेहतर बना दी है. अब कई एक्टर्स इस शो को करना चाहते हैं'. पॉडकास्ट के आखिर में करणवीर ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया. 

करणवीर मेहरा का वर्कफ्रंट 

उन्होंने एक नई ओटीटी फिल्म का हिंट देते हुए कहा कि वे अपना यूट्यूब चैनल फिर से एक्टिव करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बता दें, करणवीर मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में टीवी शो 'रीमिक्स' से की थी. उन्होंने अपने लगभग 19 साल के करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है, जिसनें 'पवित्र रिश्ता', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'बीवी और मैं' और फिल्मों में 'रागिनी एमएमएस 2', 'मेरे डैड की मारुति', 'ब्लड मनी' और 'बदमाशियां' शामिल है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;