'करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं..' आज भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रंग पर होती हैं बातें! ऋतिक रोशन को लेकर बोले- 'वो अलग..'
Advertisement
trendingNow12691930

'करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं..' आज भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रंग पर होती हैं बातें! ऋतिक रोशन को लेकर बोले- 'वो अलग..'

Nawazuddin Siddiqui: अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनको आज भी रंगभेद का सामना करना पड़ता है. सिक्योरिटी गार्ड उनको सेट पर रोक लेते हैं, लेकिन उनको आम लोगों की तरह भीड़ में घुलना-मिलना पसंद है. साथ ही ऋतिक रोशन को लेकर भी कुछ ऐसा कहा. 

Nawazuddin Siddiqui Unconventional Look
Nawazuddin Siddiqui Unconventional Look

Nawazuddin Siddiqui Unconventional Look: अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में बताया कि उन्हें आम लोगों की तरह भीड़ में घुलना-मिलना पसंद है और इस दौरान उनके साथ कई मजेदार घटनाएं भी घटी. कई बार तो उन्हें अपनी ही फिल्म के सेट पर जाने से रोक दिया जाता. अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब वे ऑडिशन के लिए जाते थे, तो लोग कहते थे कि वे एक्टर जैसे तो नहीं दिखते. 

इससे उन्हें बहुत गुस्सा आता था और वे परेशान हो जाते थे. उन्होंने दूसरी सिनेवेस्ट्योर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक सेशन के दौरान बताया, 'मुझे बहुत गुस्सा आता था. जब मैं किसी ऑफिस में जाकर खुद को एक्टर बताया था, तो वे पूछते थे, 'कौन हो तुम?' मैं कहता था, 'मैं एक्टर हूं'. तो वे कहते, 'तुम एक्टर जैसे नहीं दिखते'. ये सुनकर वे बहुत दुखी हो जाते थे, लेकिन उन्होंने अपने सपने को नहीं छोड़ा और आगे बढ़ते रहे.

ऋतिक रोशन को बताया सबसे अलग 

नवाजुद्दीन ने इंटरव्यूज के दौरान लोगों के रिएक्शन्स को भी याद किया. उन्होंने बताया, 'मुझ से कई बार कहा गया कि मैं थोड़ा अलग सा दिखता हूं. लेकिन भाई, भारत में करोड़ों लोग मेरी तरह ही दिखते हैं. असल में अलग दिखने वाले तो ऋतिक रोशन जैसे लोग हैं, मैं तो बहुत आम इंसान जैसा दिखता हूं'. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'तलाश' के सेट पर हुई एक मजेदार घटना के बारे में भी बताया. 

Emraan Hashmi की वो 5 फिल्में, जिन्हें देखते समय मूंदनी पड़ेंगी अपनी आंखें, किसिंग-बोल्डनेस से भरा पड़ा है 1-1 सीन

शूटिंग पर रोक लेते थे सिक्योरिटी गार्ड

उन्होंने बताया कि एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था. काफी समझाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि समस्या आज भी बनी हुई है. उन्होंने बताया, ''रात अकेली है पार्ट 2' की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैं डायरेक्टर हनी त्रेहन सर के पीछे खड़ा था और वे मुझे ढूंढ रहे थे. जब मैंने कहा, 'सर, मैं आपके पीछे खड़ा हूं', तो वे चौंक गए. मुझे इसमें मजा आता है, मेरी पर्सनैलिटी ऐसी ही है'.

रंगभेद का करना पड़ा सामना 

नवाजुद्दीन ने ये भी बताया कि वो काफी समय से ही रंगभेद और समाज में भेदभाव का सामना करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग अक्सर उनकी शक्ल-सूरत देखकर कमेंट करते हैं. एक वक्त तो ऐसा भी आया था कि वे खुद को बदसूरत महसूस करने लगे थे. ये बात उन्हें अंदर तक चुभती थी. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से खुद को साबित किया.

समाने रखी समाज की कड़वी सच्चाई

अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'कुछ लोगों को हमारी शक्ल से ही नफरत है. लगता है जैसे हम बहुत बदसूरत हैं. जब मैं खुद को आईने में देखता हूं, तो सोचता हूं कि इतनी गंदी शक्ल लेकर फिल्म इंडस्ट्री में क्यों आया?'. नवाजुद्दीन की ये बातें समाज की कड़वी सच्चाई दिखाती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से ये साबित कर दिया कि एक्टर बनने के लिए खूबसूरती नहीं, बल्कि हुनर जरूरी होता है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;