बीते समय में TMKOC शो में काम करने वाले कई कलाकार छोड़ कर जा चुके हैं. हालांकि, कलाकारों को भी दर्शक आज तक भूल नहीं पाए. इस शो की एक ऐसी ही कलाकार हैं जो आज इस शो में भले नहीं हैं, लेकिन फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं
Trending Photos
Nidhi Bhanushali Aka Sonu Bhide: तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'सोनू' का किरदार निभाकर लाखों दिलों को जीतने वाली निधि भानुशाली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने शो छोड़ने पर खुलकर बात की. इस शो में वह सोनू भिड़े का रोल निभाया था. निधि भानुशाली ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर बात करते हुए कहा, 'उस समय, शो से बाहर निकलना आसान नहीं था. मैं कई सालों से शो का हिस्सा थी और सभी के साथ इमोशंस जुड़े थे.
क्या बोलीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू?
उन्होंने कहा, 'सात शानदार सालों के बाद शो छोड़ना कोई इंपल्सिव डिसीजन नहीं था. ये एक अंदरूनी एहसास था, जो मुझे बता रहा था कि अब समय आ गया है कुछ नया करने का.' निधि ने आगे बताया कि शो का हिस्सा होना उनके जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक रहा है. लेकिन उनके अंदर हमेशा कुछ और करने की चाह रही. उन्होंने कहा, 'मैं और पढ़ाई करना चाहती थी, दुनिया घूमना चाहती थी और ज़िंदगी को वैसे जीना चाहती थी जैसा एक 12 घंटे की शूटिंग शेड्यूल के साथ मुमकिन नहीं होता.' जब उनसे पूछा गया कि शो छोड़ने की वजह फाइनेंशियल थी, तो वे बोलीं, 'मैंने उस पहलू पर कभी ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मेरे आगे बढ़ने के कारण निजी और क्रिएटिव थे. मुझे अब उन बारीकियों की भी याद नहीं है, क्योंकि तब से बहुत कुछ हो चुका है. जो मेरे साथ रहा है वह है सीखने की आदत, रिश्ते और अनुभव. यही मैं आगे ले जाना चाहती हूं.'
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अगर शो के मेकर्स उन्हें वापसी के लिए अप्रोच करें तो क्या वह लौटने पर सोचेंगी? तो इसपर निधि ने कहा, 'क्या वह उस फैसले के मकसद को ही नहीं मिटा देगा, जिसके चलते मैंने शो छोड़ा था?" उन्होंने आगे कहा, 'मैंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि मुझे भीतर से एक गहरी पुकार महसूस हुई थी, जो कह रही थी कि अब उस सेट से बाहर की ज़िंदगी को जानो और एक ही किरदार की सीमाओं से बाहर खुद को खोजो. अगर अब मैं लौटती हूं, तो ऐसा लगेगा जैसे उस फैसले को पलट रही हूं और उन सभी सबकों को मिटा रही हूं जो उस फैसले ने मुझे सिखाए'
निधि भानुशाली ने निभाया था सोनू का किरदार
शो छोड़ने के बाद निधि ने खुद को ट्रैवलिंग, स्किल डेवेलपमेंट और आत्म-खोज में लगाया. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी यात्राओं की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती हैं. निधि का यह बयान उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने का सपना देखते हैं. बता दें कि निधि भानुशाली ने 2012 से 2019 तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनालिका भिड़े का रोल निभाया था. उन्हें और उनके किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.