Samay Raina: समय रैना इन दिनों अपने नए इंटरनेशनल टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच वो लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ भी जुड़े हुए हैं और अपने शो से जुड़े अपडेट शेयर कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
Trending Photos
Samay Raina Emotional Note Viral: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने नए इंटरनेशनल टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये टूर यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा. टूर की शुरुआत 5 जून को कोलोन शहर से होगी और 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा. इसी बीच समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, तो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें वे अपने मम्मी-पापा से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं.
साथ ही वो अपने दोस्त तनमय भट्ट के साथ भी समय बिताते दिखे. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा. उन्होंने बताया कि वे काफी समय से घुटन महसूस कर रहे थे लेकिन अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे सबका प्यार पाकर बहुत खुश हैं. समय ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आज कुछ ज्यादा ही स्टोरीज डाल दीं. बहुत घुटन हो रही थी यार, क्या बताऊं, बहुत कुछ एक साथ निकाल दिया. आप सबको बहुत प्यार करता हूं'.
किस बात से इमोशनल हुए समय रैना
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है ये सब प्यार महसूस करके. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि आप सबसे अपने इंडिया और विदेश के शोज में मिलूं. मैं आप सभी के लिए आभारी हूं. गुडनाइट'. उनकी इन इमोशनल बातों ने फैंस को भी बहुत इमोशनल कर दिया. कुछ हफ्ते पहले ही समय का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' एक बड़े विवाद में फंस गया था. शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा था, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था.
शो को लेकर खूब हुआ था विवाद
इस विवाद के बाद शो में नजर आने वाले सभी जजों पर FIR तक दर्ज हो गई थी. विवाद बढ़ने के बाद समय ने इस शो के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए थे. समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा को काफी लंबे समय तक कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब धीरे-धीरे सभी की जिंदगी पटरी पर आ रही है और सभी अपने-अपने काम पर वापसी कर चुके हैं. अब समय भी कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी इंटरनेशनल टूर का ऐलान तिया.
अब टूर से करने जा रहे वापसी
इस टूर में वे यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के शहरों में शो करेंगे. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया कि ये टूर 5 जून को कोलोन से शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा. उनके फैंस इस टूर को लेकर काफी उत्साहित हैं और टिकट बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट क्रैश हो गई. समय ने एक और इंस्टा स्टोरी में इशारा किया कि उनके नए कॉमेडी सेट में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' वाले विवाद की झलक भी देखने को मिल सकती है. उन्होंने लिखा, 'मेरी जिदंगी का सबसे मुश्किल दौर ही मेरी सबसे मजेदार कॉमेडी बन गया है. टूर में मिलते हैं'.