Samay Raina: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद फरवरी में शुरू हुआ था. इसके बाद समय ने शो बंद करने का फैसला किया और यूट्यूब से शो के सभी एपिसोड हटा दिए. अब लंबे समय बाद जब वो पब्लिक में नजर आए थे तो किसी ने उसने पूछ लिया कि उनका शो कब वापस आ रहा है, जिसको लेकर उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया.
Trending Photos
Samay Raina On Indias Got Latent Show: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद फरवरी में शुरू हुआ था, जब गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल किया था. इस विवाद के चलते समय रैना ने 28 फरवरी को शो बंद करने का फैसला लिया. उन्होंने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए और अपने टूर को भी पोस्टपोन कर दिया.
इस शो को बंद हुए लगभग 2 महीने हो चुके हैं. इसी बीच समय रैना लंबे वक्त बाद मंगलवार रात पैप्स के कैमरा में कैद हुए. इस विवाद के बाद ये समय की पहली पब्लिक एपियरेंस थी. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक खास वीडियो ने सबका ध्यान खींचा. इस वायरल क्लिप में समय पैप्स के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. तभी एक पैपराजी उसने पूछता है, 'भाई, शो वापस कब आ रहा है?'. इस पर समय ने बस मुस्कुराया और बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए.
बड़े विवाद में फंस गया था 'इंडियाज गॉट लैटेंट'
दरअसल, 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो इस साल की शुरुआत में एक बड़े विवाद में फंस गया था. शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने पूछा, 'क्या तुम हर दिन अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना चाहोगे या एक बार उनके साथ शामिल होकर सब खत्म करना चाहोगे?'. इस सवाल के बाद इंटरनेट पर खूब बवाल मच गया था और शो के खिलाफ कई FIR तक दर्ज हुई थी.
बंद कर दिया गया था 'इंडियाज गॉट लैटेंट'
इस विवाद के बाद शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए. शो के मेकर्स, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा था. शो को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि इसको पूरी तरह से बंद करना पड़ा. अब समय फिर से वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार किसी शो के जरिए नहीं बल्कि एक नए इंटरनेशनल टूर से. उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए स्टैंड-अप कॉमेडी टूर का ऐलान किया.
इंटरनेशनल टूर से शुरुआत कर रहे समय
ये टूर यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा. टूर की शुरुआत 5 जून को कोलोन शहर से होगी और 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा. इस ऐलान के साथ ही समय ने अपने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में इशारा किया कि उनका नया स्टैंडअप सेट 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद पर भी कुछ बातें करेगा. उन्होंने लिखा, 'जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त सबसे अच्छी कॉमेडी बनाता है. टूर पर मिलते हैं'. उनके इस बयान से लग रहा है कि वे इस विवाद को भी हंसी में बदलने को तैयार हैं.
क्या उस विवाद छूटा पाएंगे पीछा?
फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. टूर के ऐलान के बाद दर्शकों में इतना जोश दिखा कि कुछ ही मिनटों में समय रैना की टिकट वेबसाइट क्रैश हो गई. लोगों ने भारी संख्या में टिकट खरीदने की कोशिश की, जिससे वेबसाइट पर लोड बढ़ गया. अब देखना होगा कि समय अपने इस टूर में किस तरह से उस मुश्किल दौर को हंसी में बदलते हैं और क्या वाकई उनके जोक्स से वो पुराने विवाद पीछे छूट पाएंगे?