शक्तिमान फेम एक्टर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भड़का, कहा- 'भारत की छवि...'
Advertisement
trendingNow12762185

शक्तिमान फेम एक्टर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भड़का, कहा- 'भारत की छवि...'

Mukesh Khanna: आपने बचपन में फेमस शो शक्तिमान तो देखा ही होगा. शक्तिमान का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है और सबको सच बताया है.  

मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna: टीवी शो शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत खबर फैला रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान से युद्ध रोकने की अपील की है. उनका कहना है कि यह बात झूठी है और इससे भारत की छवि खराब हो रही है.

'अफवाह फैला रहे यूट्यूब वाले'
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि कुछ चैनल और यूट्यूब वाले अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर इतना जोरदार हमला किया कि भारत घुटनों पर आ गया और युद्ध रोकने की अपील करने लगा. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी इस पर यकीन नहीं कर सकता है. अपने पोस्ट में एक्टर ने आगे लिखा कि कितनी बेवकूफी की बात है! कोई कैसे मान सकता है कि पाकिस्तान जैसे देश के पास इतनी ताकत है कि वो भारत को घुटनों पर ला दे और भारत उससे युद्ध रोकने की अपील करे. असल में तो सच इसके बिल्कुल उल्टा है. ये बात तो सभी देख सकते हैं, इसे साबित करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

भारतीय सेना पर भरोसा 
उन्होंने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए कहा कि आजकल के सोशल मीडिया में कोई भी कुछ भी पोस्ट कर देता है, और उसे जांचने-परखने वाला कोई नहीं होता. ताकत और पैसों के मामले में भारत पाकिस्तान से कई गुना आगे और मजबूत है. बस बात खत्म. पोस्ट के आखिर में मुकेश खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) का कोई भविष्य नहीं है. मेरी बात याद रखना.

इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान का समर्थन करने पर चीन की आलोचना की थी. मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि चीन का पाकिस्तान को समर्थन देना खुली दोहरी नीति है. उन्होंने लिखा, क्या मजाक है! चीन दावा करता है कि वह पाकिस्तान का समर्थन करेगा, जो खुद पूरे दक्षिण एशिया में अशांति फैलाता है, वो बोल रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर शांति और स्थिरता बनाएगा. इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है? (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;