'मुसलमान का सिर झुकता है...', पहलगाम अटैक पर Shoaib Ibrahim ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स पर भी निकाली भड़ास
Advertisement
trendingNow12732219

'मुसलमान का सिर झुकता है...', पहलगाम अटैक पर Shoaib Ibrahim ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स पर भी निकाली भड़ास

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. हाल ही में शोएब और दीपिका कश्मीर ट्रिप से वापस मुंबई लौटे हैं. पहलगाम अटैक के बाद शोएब और दीपिका ने इंस्टाग्राम पर नए व्लॉग की जानकारी दी थी जिसके बाद उनकी खूब ट्रोलिंग भी हुई थी.

शोएब इब्राहिम ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
शोएब इब्राहिम ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Shoaib Ibrahim on Pahalgam Attack: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. हाल ही में शोएब और दीपिका कश्मीर ट्रिप से वापस मुंबई लौटे हैं. पहलगाम अटैक के बाद शोएब और दीपिका ने इंस्टाग्राम पर नए व्लॉग की जानकारी दी थी जिसके बाद उनकी खूब ट्रोलिंग भी हुई थी. लोगों ने ये कहकर दोनों को ट्रोल किया कि पहलगाम अटैक के बीच ये अपने आपको ही प्रमोट करने में लगे हैं. ना तो इन्हें किसी की जान जाने का गम है और ना ही इन्हें किसी से मतलब है. जबरदस्त हो रही ट्रोलिंग के बीच टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपना नया व्लॉग जारी किया है जिसमें उन्होंने पहलगाम के बैसरन वैली में हुए जघन्य कृत्य पर अफसोस जताया है और साथ ही ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है. 

पहलगाम अटैक पर शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी 
सामने आए व्लॉग की शुरुआत में ही शोएब ने पहलगाम अटैक पर बात की है. एक्टर ने कहा है, 'पिछले 4-5 दिन से मैंने व्लॉग नहीं डाला और आपको पता है कि क्यों नहीं डाला. बीते दिनों कश्मीर में जो दर्दनाक हादसा हुआ है उससे मन अच्छा नहीं था. हम लोग वहीं आसपास थे 1-2 दिन पहले ही. वहां का क्या माहौल रहा होगा हम. दुनिया के किसी भी कोने में टैरर अटैक होता है तो इंसानियत को शर्मिंदगी होती है और उसका सिर छुकता है और सबसे ज्यादा सिर छुकता है मुसलमान का. मेरा दोगुना सिर छुका है. जिन लोगों ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है वो सभी मुस्लिम है लेकिन मैं उन्हें मुस्लिम नहीं मानता हूं.' शोएब ने आगे कहा है, 'जो लोग मजहब के नाम पर बेगुनाहों को मारते हैं मैं उन्हें इंसान ही नहीं मानता हूं.' 

पाकिस्तान में बाइक क्यों पार्क कर रहे 'सलमान खान'? होश उड़ा देगी वीडियो की सच्चाई

भारत सरकार से शोएब इब्राहिम की गुजारिश 
'ससुराल सिमर का' फेम शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में आगे भारत सरकार से गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुजारिश भी की है. एक्टर ने कहा है, 'मैं भारत सरकार से गुजारिश करता हूं कि जिन लोगों ने ये किया  है चाहे वो हमारे मुल्क का हो या फिर दूसरे मुल्क का...उन्हें चुन-चुनकर निकाला जाए और ऐसी सजा दी जाए कि उन सबकी रुह कांप उठे. इसके पीछे जो मास्टरमाइंड है उसे भी ढूंढकर निकाला जाए. शोएब ने पहलगाम हमले पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है. 

 

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को ललकारते दिखे Suniel Shetty, कहा- 'मैंने सामने से फोन करके...'

ट्रोलर्स को शोएब इब्राहिम ने दिया जवाब 
पहलगाम हमले पर बात करने के बाद शोएब इब्राहिम ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है. शोएब ने कहा है, 'इस बीच मुझे और दीपिका को काफी ट्रोल किया गया. मैंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी थी अपने नए व्लॉग को लेकर...मुझे इस घटना के बारे में तब तक नहीं मालूम था लेकिन आप लोगों का क्या है आपको तो ट्रोल करना है. हम कुछ भी करते हैं आपको तो ट्रोल ही करना है.' ट्रोलर्स पर अपनी भड़ास निकालने के बाद शोएब इब्राहिम ने अपने घर के बाकी लोगों की झलक भी नए व्लॉग में दिखाई है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;