Sonu Kakkar के भाई-बहन से रिश्ते तोड़ने वाले पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सिबलिंग डिवोर्स को लेकर चर्चाएं होने लगी है. अब इस पोस्ट को लेकर शिव ठाकरे ने ऐसी बात कह दी कि बयान वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Sonu Kakkar Sibling Divorce: सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने अपने भाई और बहन से रिश्ता तोड़ने वाला पोस्ट करके सभी को चौंका दिया.इस पोस्ट में सोनू ने लिखा कि वो बहुत तकलीफ में हैं और उनका दिल टूट गया है.इस वजह से ये फैसला लिया. सोनू के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सिबलिंग डिवोर्स चर्चा में आ गया है. लोग इस बारे में बात कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि मलिक फैमिली के बाद लाइमलाइट हासिल करने के लिए ये अच्छा तरीका है. हालांकि इस पोस्ट को लेकर बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों ने रिएक्ट किया है. चलिए आपको बताते हैं किसने क्या कहा.
सिबलिंग डिवोर्स पर शिव ठाकरे
शिव ठाकरे ने सिबलिंग डिवोर्स पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'मुझे तो बहुत हंसी आई. ये लोग बहुत अच्छे और प्यारे लोग हैं. लेकिन जब ये सिबलिंग डिवोर्स की न्यूज सुनी तो मुझे लगा कि बाकी तलाक की खबरें कम थी जो अब ये नया सिबलिंग डिवोर्स भी आ गया है. मेरी आई को लेकर जाओ. दोनों को थप्पड़ मारकर कहेंगे कि तू उस कोने में बैठ और तू उस कोने में बैठ. नहीं बात करनी. लेकिन झगड़ा नहीं करने का. ये नहीं होता यार, ये बहुत बड़ा शब्द है. ये उनके घर की चीज है उनके घर तक रहने देते हैं और भाई बहन हैं यार. सोनू कक्कड़ को कुछ भी लगा ना, तो नेहा कक्कड़ भागकर आएगी. तो हम फालतू में उनके घर की चीज डिस्कस कर रहे हैं. नहीं हुई तो मैं अपनी आई और आजी को भेज दूंगा. दोनों को कान पकड़कर बताएंगे.'
कट्टी बट्टी चलती रहती है
फैशन इवेंट में गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी पहुंचीं. टीना ने सोनू कक्कड़ के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'मेरा भाई है तो मैं अपने आपको बहुत ब्लेस्ड फील करती हूं. घर की बातें घर ही में रहे तो अच्छा है. मैं इस मामले में ज्यादा तो नहीं बोल सकती. मुझे ऐसा लगता है कि भाई बहन का रिश्ता ऐसा है जहां पर कट्टी बट्टी चलती रहती है. तो इसमें स्ट्रेस करने वाला कुछ भी नहीं है.'
इंटरफैमिली सिचुएशन है
गौतमी कपूर इसे इंटरफैमिली सिचुएशन बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे लगता है कि ये इंटरफैमिली सिचुएशन है. ना तो सोशल मीडिया और ना ही हम में से किसी को कोई राइट है इस पर कुछ कहने का. क्योंकि जो फैमिली में होता है वो परिवार के लोगों को ही पता होता है. तो मैं इस पर कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहती.'