'मेरे जीते जी तो...'कौन बन सकता है 'रामायण' में राम? ये सवाल पूछते ही टीवी के 'राम' अरुण गोविल का मिला ये जवाब
Advertisement
trendingNow12788801

'मेरे जीते जी तो...'कौन बन सकता है 'रामायण' में राम? ये सवाल पूछते ही टीवी के 'राम' अरुण गोविल का मिला ये जवाब

Arun Govil भगवान राम के रोल में ऐसे पॉपुलर हुए कि आज भी लोग उन्हें पूजते हैं. ये शो आज से करीबन 38 साल पहले पहली बार दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था. सालों बाद एक्टर ने बताया कि आखिर अब कौन भगवान राम का रोल निभा सकता है.

अरुण गोविल
अरुण गोविल

Arun Govil Ramayan TV Show: 38 साल पहले टीवी पर एक ऐसा शो आया था जो लोगों के लिए शो से ज्यादा आस्था का विषय बन गया था. ये सीरियल तो आया लेकिन देखते ही देखते इस किरदार के लोग अपने रोल में ऐसे जमे कि लोग इस सीरियल के सितारों को पूजने लगे थे. फिर चाहे शो में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हों या फिर माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया. हाल ही में इस शो में शो में राम बनें अरुण गोविल से पूछा गया कि रामायण में अब कौन भगवान का राम निभा सकता है. इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कुछ ऐसा कहा कि बयान मिनटों में वायरल हो गया.

क्या दोबारा बननी चाहिए 'रामायण'?

अरुण गोविल ने हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भगवान राम के किरदार को लेकर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि 'तीन चार लोगों ने इसे फिर से बनाने की कोशिश की. लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. मुझे नहीं लगता कि हमारे जीते जी किसी को रामायण फिर से बनाने की कोशिश करनी चाहिए.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

कौन निभा सकता है भगवान राम का रोल?

एक्टर ने आगे कहा- 'जहां तक किसी एक्टर के राम के किरदार को निभाने की बात है तो मौजूदा समय में सारे सितारे इस रोल के  लिए उपयुक्त हैं. शायद आप इंडस्ट्री के बाहर किसी को ढूंढ सकते हैं.' दरअसल, ये वो शो है जिसने अरुण गोविल को घर-घर पॉपुलर कर दिया था. फिलहाल एक्टर अब मेरठ से बीजेपी के सांसद हैं.

Panchayat Season 4 के आने से पहले ही मेकर्स ले आए इतना बड़ा ट्विस्ट, शेयर किया ऐसा लिंक, दबाते ही...

38 साल पहले आया था 'रामायण'
रामानंद सागर का शो 38 साल पहले 1987 में आया था. इस सीरियल में अरुण गोविल ने करीबन 78 एपिसोड में भगवान राम बने थे. ये शो उस वक्त हर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे टेलीकास्ट होता था. इसे देखने का क्रेज इतना ज्यादा था कि लोग नहा कर टीवी के सामने हाथ जोड़कर बैठ जाया करते थे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;