पहले से लगा FASTag क्या हो जाएगा बेकार ? 200 ट्रिप खत्म होने के बाद क्या... ₹3000 वाले पास पर मन में हैं सवाल, 10 प्वाइंट में सारे जवाब
Advertisement
trendingNow12807920

पहले से लगा FASTag क्या हो जाएगा बेकार ? 200 ट्रिप खत्म होने के बाद क्या... ₹3000 वाले पास पर मन में हैं सवाल, 10 प्वाइंट में सारे जवाब

All about FASTag Annual Pass:  केंद्र सरकार ने एक और बड़ी राहत देते हुए फास्टैग ( FASTag) पर बड़ा ऐलान कर दिया. सरकार ने फास्टैग को बार-बार रिचार्ज कराने से अजादी दे दी. 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीन हजार रुपये में फास्टैग पास (FASTag Annual Pass) का ऐलान कर दिया है.

 पहले से लगा FASTag क्या हो जाएगा बेकार ? 200 ट्रिप खत्म होने के बाद क्या... ₹3000 वाले पास पर मन में हैं सवाल, 10 प्वाइंट में सारे जवाब

FASTag Annual Pass: केंद्र सरकार ने एक और बड़ी राहत देते हुए फास्टैग ( FASTag) पर बड़ा ऐलान कर दिया. सरकार ने फास्टैग को बार-बार रिचार्ज कराने से अजादी दे दी. 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीन हजार रुपये में फास्टैग पास (FASTag Annual Pass) का ऐलान कर दिया है. 3000 रुपये के इस एनुअल पास के साथ ही फास्टैग को बार-बार रिचार्ज कराने का झंझट खत्म हो जाएगा. इस एनुअल पास स्कीम के ऐलान के बाद लोगों के मन में कई सावलं उठ रहे हैं. जैसे ये एनुअल पास किसे मिलेगा ? कैसे रिचार्ज होगा ? कितनी वैधता होगी? कौस से टोल प्लाजा पर काम करेगा और कि पर नहीं ? अगर गाड़ी पर पहले से फास्टैग लगा है तो क्या वो बेकार हो जाएग...ऐसे तमाम सवाल हैं, जो लोगों के जहन में है. हम फास्टैग एनुवल पास पर आपके मन में उठ रहे सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं.  

किसे मिलेगा FASTag का एनुअल पास ?  

फास्टैग का एनुअस पास कोई भी प्राइवेट व्हीकल ऑनर्स ले सकता है. कॉर्मिशियल व्हीक्लस के लिए यह पास वैध नहीं होगा. आप एक साथ 3000 रुपये जमाकर सालभर इस पास से टोल से गुजर सकते हैं.  

कैसे मिलेगा फास्टैग एनुअल पास  ? 

यह पास आपको राष्ट्रीय राजमार्ग, यात्रा ऐप, NHAI की वेबसाइट, परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए मिल जाएगा. ये पास वहीं से एक्टिवेट और रिन्यू होगा. सरकार की ओर से जल्द ही इसे लेकर लिंक जारी किया जा सकता है.  

किसे मिलेगा इस पास का सबसे ज्यादा फायदा ?

इस पास का सबसे ज्यादा फायदा मेट्रो शहरों में रहने वाले उन लोगों को मिलेगा, जो ऑफिस आने-जाने के लिए टोल से होकर गुजरते हैं. उन लोगों को इसका फायदा होगा, जो 60 किमी के दायरे में हाईवे से सफर करते हैं. लोगों को टोल प्लाजा में न इंतजार करना होगा और न ही बार-बार फास्टैग रिचार्ज. 3000 रुपये देकर वो साल भंर में 7 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.  

कैसे काम करेगा फास्टैग एनुअल पास  ?

यह पास RFID बेस्ड फास्टैग सिस्टम से जुड़ा होगा, जो 60 किमी के दायरे में मौजूद टोल प्लाजा पर एक्टिवेट होगा. फास्टैग स्कैम होते ही गेट खुल जाएंगे. इस पास को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.  यानी अगर आप इस पास को किसी दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल करना चाहेंगे तो वो डिएक्टिवेट हो जाएगा.  

गाड़ी पर पहले से लगा है फास्टैग तो क्या पास खरीदना होगा  ? 

यदि आपकी गाड़ी पर पहले से फास्टैग लगा है तो आपको नया फास्टैग खरीदने की आवश्यकता नहीं है. इसी पास को एनुअल पास के तौर पर एक्टिवेट किया जा सकता है.  

200 ट्रिप कैसे काउंट होंगे ?

अगर आपका एनुअल पास खत्म हो गया, यानी 200 ट्रिप पूरे हो गए तो आप फिर से पास बनवा सकते हैं. एनुअल पास को रिन्यू करवा सकते हैं, जिसकी वैलिडिटी अगले 1 साल के लिए होगी.  

क्या हर टोल प्लाजा पर काम करेगा ये पास ?  

नहीं ये पास हर टोल प्लाजा पर काम नहीं करेगा. यह सिर्फ नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर काम करेगा.  स्टेट हाईवे और लोकल टोल पर ये पास काम नहीं करेगा.  मेरठ और यमुना एक्सप्रेसवे पर ये काम नहीं करेगा, क्योंकि ये राज्य सरकारों के अधीन आता है. इन जगहों पर सामान्य फास्टैग ही काम करेगा.   उदाहरण के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश सरकार), मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, या नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग (महाराष्ट्र सरकार). पर ये पास काम नहीं करेगा. 

फास्टैग एनुअल पास के लिए अलग से कुछ होगा ?

मौजूदा फास्टैग में ये ये एक्टिवेट होगा. आवेदन के दो घंटे बाद ही आपका पास एक्टिवेट हो जाएगा.  इसके लिए कोई अलग कार्ड या टैग नहीं होगा.  आवेदन जुलाई के मध्य से शुरू होंगे. NHAI हेल्पलाइन 1033 से भी जानकारी मिलेगी.

क्या एक पास दो कारों पर इस्तेमाल होगा? 

नहीं, फास्टैग पास केवल उसी कार के लिए वैध होगा, जिसके लिए इसे जारी किया गया है. इसे ट्रांसपर नहीं कर सकते हैं.  यह चेसिस नंबर और व्हीकल की आर से लिंक फास्टैग पर ही जारी होगा.  
 
क्या सभी वाहनों पर काम करेगा ये पास ? 

नहीं ये पास सिर्फ  निजी वाहनों  जैसे कार, जीप, वैन के लिए है. बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों को पहले जैसे ही टोल चुकाना होगा.

TAGS

Trending news

;