Prostate Cancer Symptoms: प्रोस्टेट कैंसर के इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, घातक साबित हो सकती है बीमारी
Advertisement
trendingNow11444045

Prostate Cancer Symptoms: प्रोस्टेट कैंसर के इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, घातक साबित हो सकती है बीमारी

Prostate Cancer Symptoms: Prostate Cancer Symptoms: प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाली घातक बीमारी है, जो अधिकतर 65 साल की उम्र के बाद होती है. हालांकि पिछले कई सालों में ये बीमारी युवाओं में भी देखी गई है. जानें इस बीमारी के लक्षण.

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Prostate Cancer Symptoms: कैंसर एक घातक बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से में सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगता है. आमतौर पर, हमारे शरीर के सेल्स नियंत्रित तरीके से बढ़ते हैं और विभाजित होते हैं. लेकिन कैंसर वाली सेल्स बढ़ती ही रहती हैं, जो कैंसर का रूप ले लेती है. इनमें से एक प्रमुख कैंसर है प्रोस्टेट कैंसर. वैसे तो ये बीमारी पुरुषों में 65 साल के बाद होती है. हालांकि पिछले कई सालों में युवाओं में भी प्रोस्टेट कैंसर के कई मामले सामने आए हैं. इस बीमारी का पता चलते ही बिना देरी के उपचार शुरू कर देना चाहिए.

प्रोस्टेट कैंसर क्या है?
प्रोस्टेट पुरुष के रिप्रोडक्टिव सिस्टम का एक हिस्सा है. यह अखरोट के तरह की एक छोटी सी ग्रंथि होती है, जो स्पर्म का उत्पादन करने में मदद करती है. प्रोस्टेट ग्रंथि में जब सेल्स नियंत्रण से बाहर हो जाती है तो उसे प्रोस्टेट कैंसर कहते हैं. इस बीमारी का इलाज अगर सही समय पर नहीं किया जाए तो ये कई अंगों तक फैल जाती है. इसमें हड्डियां, लिम्फ नोड्स शामिल हैं.

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण

  • पेशाब करने में दिक्कत
  • पेशाब करते वक्त जलन या दर्द
  • रात में बार-बार पेशाब आना
  • पेशाब में खून
  • वीर्य में खून
  • पेशाब पर कंट्रोल न रहना
  • इरेक्टाइल डिसफंक्शन
  • पैरों या हिप्स के आसपास सूजन
  • हिप्स, पैरों या पंजों का सुन्न पड़ना

किन्हें है ज्यादा खतरा
प्रोस्टेट कैंसर के कई रिस्क फैक्टर हैं, जैसे- बुढ़ापा, मोटापा और परिवार में किसी को पहले से कैंसर होना. इसके अलावा, खराब लाइफस्टाइल भी प्रोस्टेट कैंसर के लिए जिम्मेदार है.

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

About the Author
author img
शिवेंद्र सिंह

ज़ी न्यूज़ में सीनियर सब एडिटर. वर्तमान में बिजनेस और फाइनेंशियल न्यूज लिखते हैं. पत्रकारिता में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, खेल, स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल, ट्रैवल बीट्स पर काम का 9 वर्षों का अनुभव. सटीकता औ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;