ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान, PM-मंत्रियों ने दी भीदड़भभकी; डोभाल बोले- अगर कुछ किया तो...
Advertisement
trendingNow12747164

ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान, PM-मंत्रियों ने दी भीदड़भभकी; डोभाल बोले- अगर कुछ किया तो...

India Pakistan War: अपने 9 आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद पाकिस्तान परेशान हैं और कह रहा है कि हम भी भारत पर जवाबी कार्रवाई करेंगे. हालांकि भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) ने साफ संदेश दे दिया है कि अगर पाकिस्तान फिर से कोई गलती करता है तो उसे फिर से सबक सिखाया जाएगा. 

ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान, PM-मंत्रियों ने दी भीदड़भभकी; डोभाल बोले- अगर कुछ किया तो...

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब पाकिस्तान ने बिलबिलाना शुरू कर दिया और भारत के खिलाफ झूठा प्रोपेगंडा भी फैलाया जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया भी झूठे दावे कर रही है. इसके अलावा पाकिस्तान की आर्मी भी इस हमले की जवाबी कार्रवाई करने की बात कह रही है. शहबाज शरीफ ने भी यही है कहा है कि हम भारत को जवाब देंगे. हालांकि पाकिस्तान जिस शख्स के नाम से कांपता है उसने कह दिया है कि अगर पाकिस्तान दोबारो कोई गलती करता है तो उसे फिर सबक सिखाया जाएगा.

विदेशी समकक्षों से NSA की बात

NSA अजीत डोभाल ने कई देशों के एनएसए से बात की, जिनमें अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो, यूके एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी एनएसए मुसैद अल ऐबन, यूएई एनएसए एचएच शेख तहनून, यूएई के एनएससी के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो शामिल थे. रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु, सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और पीआरसी के विदेश मामलों के मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के राजनयिक सलाहकार से भी संपर्क स्थापित किया गया. 

NSA ने दिया साफ संदेश

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को कई देशों में अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह 'दृढ़ता से जवाब देने' के लिए तैयार है. NSA अजित डोभाल का यह संदेश पाकिस्तान को साफ समझ आ जाना चाहिए कि उसने एक बार फिर कोई दुस्साहस किया तो भारत उसे और बड़ा हमला करके दिखाएगा.

क्या कह रहा है पाकिस्तान?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अलावा पाकिस्तानी सेना ने भी भारत पर हमले की बात कही है. पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि भारतीय हमले का जवाब कब और कैसे देना है, इसका समय और स्थान हम स्वयं तय करेंगे. साथ ही पाकिस्तानी मीडिया का भारत को लेकर कहना है कि भारत के लिए आज की रात भारी हैं. हालांकि वो नहीं जानते कि भारतीय सेना कितनी मुस्तैदी के साथ उसकी एक गलत हरकत का इंतेजार कर रही है ताकि उसे इस बार और मजबूती के साथ जवाब दिया जा सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;