Road Accident: भागलपुर में कांवरियों की पिकअप पलटी, 4 की मौत, बांका में 2 महिला कांवरियों को ट्रक ने कुचला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2866339

Road Accident: भागलपुर में कांवरियों की पिकअप पलटी, 4 की मौत, बांका में 2 महिला कांवरियों को ट्रक ने कुचला

Bihar Road Accident: भागलपुर के शाहकुंड में कांवड़ियों की डीजे वैन गड्ढे में पलट गई, जिसमें करीब 4 कांवरियों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया विद्यालय के पास एक बेलगाम ट्रक ने दो महिला कांवड़ियों को कुचल दिया.

पीड़ित परिजन
पीड़ित परिजन

Bihar Road Accident: सावन के आखिरी सोमवार पर देशभर के शिवालयों में भोलेभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रविवार (03 अगस्त) रात से ही कांवड़ियों का हुजूम जलाभिषेक करने में जुटा है. आखिरी सोमवारी पर बाबाधाम में जलाभिषेक करने के लिए बिहार के भागलपुर जिले से लाखों की संख्या में कांवरिये गए हैं. इसी कड़ी में शाहकुंड में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कांवड़ियों की डीजे वैन गड्ढे में पलट गई, जिसमें करीब 4 कांवरियों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त डीजे वैन पर 9 लोग सवार थे. सही समय पर 5 लोग उससे कूद गए, जबकि 4 श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कांवरियों की डीजे वैन बिजली के तार से सट गई थी. तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन गड्ढे में पलट गई. जिसमें कई लोग दब गए. 5 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. कूदे हुए 5 में से 3 की हालत गम्भीर बताई जा रही है. हादसे के बाद सभी को आनन-फानन में शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. डीजे वैन के साथ कांवरिये सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ स्थान जा रहे थे. शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानगंज मुख्य सड़क पर महंत स्थान के पास हादसा हो गया. अस्पताल में पीड़ित परिजनों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में मूसलधार बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात, सभी जिलों म

उधर बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया विद्यालय के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने दो महिला कांवरियों को कुचल दिया. यह हादसा भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के पास हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. बाइक में सवार दोनों महिला कांवरियों की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. दोनों मृतक महिलाएं झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली है. मृतका की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के मोतिया मांझी टोला निवासी सोनू मांझी की पत्नी आरती देवी (22) एवं पियूष मांझी की पत्नी राधा देवी (24) के रूप में हुई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;