Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह ED की बड़ी करवाई, राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया के घर पड़ी रेड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2878660

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह ED की बड़ी करवाई, राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया के घर पड़ी रेड

Muzaffarpur News: सकरा प्रखंड के बिशनपुर वहनगरी के मॉडल पंचायत की मुखिया बबिता देवी के घर पर सुबह-सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है. वह अपने विकास कार्यों को लेकर राष्ट्रपति से सम्मान भी पा चुकी हैं. ईडी की छापेमारी को लेकर हड़कंप मच गया है.

ईडी की छापेमारी
ईडी की छापेमारी

Muzaffarpur ED Raid: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां सुबह-सुबह ED की बड़ी करवाई देखने को मिल रही है. ईडी ने राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मुखिया बबिता देवी के घर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान क्या कुछ अभी तक बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. बता दें कि बबिता देवी, सकरा प्रखंड के बिशनपुर वहनगरी के मॉडल पंचायत की मुखिया हैं. वह अपने विकास कार्यों को लेकर राष्ट्रपति से सम्मान भी पा चुकी हैं.

सूत्रों का कहना है कि ईडी की छापेमारी शराब तस्करी से जुड़ी हुई है. मुखिया बबिता देवी के पति बबलू मिश्रा पर शराब तस्करी करने का आरोप है. बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले से ही शराब तस्करी का मामला दर्ज है. कहा जा रहा है कि शराब के धंधे में संलिप्त होने के कारण उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की है और पैसों की दम पर ही अपनी पत्नी बबिता कुमारी को पंचायत का चुनाव जितवाकर मुखिया बनवाया था. छापेमारी के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के घर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ईडी टीम के अधिकारी पिछले तीन घंटे से मुखिया बबिता देवी और उनके पति बबलू मिश्रा से पूछताछ कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- बेतिया में शव घसीटने की घटना पर डीएम की सख्ती, मॉर्च्युरी अटेंडेंट निलंबित

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;