Begusarai News: बेगूसराय में रेलवे पुलिस ई-रिक्शे पर लेकर डेडबॉडी को लेकर अस्पताल पहुंची. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस घटना पर जीआरपी पुलिस ने बताया कि संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते.
Trending Photos
Begusarai Viral Video: बिहार सरकार की ओर से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन बेगूसराय की एक घटना ने इसकी पोल खोलकर रख दी. बेगूसराय में रेल पुलिस को भी शव ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा नहीं मिली. मजबूरी में रेलवे पुलिस को डेडबॉडी को ई-रिक्शे पर लेकर आना पड़ा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनियां रेलवे परिक्षेत्र में एक डेड बॉडी मिली थी. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस को शव का पोस्टमार्टम करने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाना था. रेलवे पुलिस के जवान ई-रिक्शा से ही शव को पोस्टमार्टम हाउस तक लेकर आए. जब रिपोर्टर ने जीआरपी पुलिस से इस बारे में जानकारी लेने के लिए कॉल किया, तो उन्होंने संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते.
इस घटना ने जीआरपी की कार्यशैली और संसाधनों की कमी को उजागर किया है. यह सवाल उठता है कि क्या जीआरपी के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. या वे अपने संसाधनों का सही तरीके से उपयोग नहीं कर रहे हैं. जीआरपी पुलिस प्रतिक्रिया से लगता है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं हैं. यह घटना बेगूसराय में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाती है. बेगूसराय एक औद्योगिक नगर है, जहां इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी तेलशोधक कारखना, और बरौनी थर्मल पावर स्टेशन जैसे बड़े उद्योग हैं. ऐसे में यहां कानून और व्यवस्था की स्थिति का बेहतर होना आवश्यक है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी लाने वायरल हो रहा है.जिससे जीआरपी की कार्यशैली पर और अधिक सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में थाने के अंदर घुसकर पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
यह देखना होगा कि जीआरपी और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं? बताया जा रहा है कि लखमीनिया रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. शव मिलने के बाद रेल थाने के पुलिस ने उसे उसे जगह से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर ई-रिक्शा पर लाया गया था. इस दौरान रेल थाने की पुलिस ने बताया है कि अज्ञात व्यक्ति है इसकी पहचान नहीं हो सकी है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रेन से तीन-चार दिन पहले काटने से इसकी मौत हुई है. हालांकि, डेड बॉडी पूरी तरह से सारा गला हुआ था. जिसे पहचान में काफी दिक्कत हो रही है.
रिपोर्ट- जितेंद्र
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!