सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार के कामों का किया बखान, महागठबंधन और प्रशांत किशोर पर जमकर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2861485

सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार के कामों का किया बखान, महागठबंधन और प्रशांत किशोर पर जमकर साधा निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन, लालू यादव और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने आशा और ममता दीदियों के मानदेय को बढ़ाकर जनसेवा की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. सम्राट ने मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जो लोग उन्हें अचेत अवस्था में बता रहे हैं, वे केवल सस्ती राजनीति कर रहे हैं.

प्रेस वार्ता में सम्राट चौधरी ने अपने राजनीतिक सफर को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि वे 1999 से राजनीति में हैं और 2005 से 2010 तक वे बेरोजगार भी रहे, लेकिन कभी पीछे नहीं हटे. आज जब वे उपमुख्यमंत्री हैं, तो कुछ लोग उन्हें 'सर बोलने' पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, 'सर कह देने से किसी का कद छोटा नहीं हो जाता.'

सम्राट चौधरी ने महागठबंधन द्वारा उठाए गए 70 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह डेटा 2023-24 का है और जब यह खर्च हुआ था, तब यही विपक्षी दल सरकार में थे. उन्होंने कहा कि इस पर वित्त विभाग पहले ही सफाई दे चुका है.

उपमुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना लागू की है और 50 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य पहले ही पूरा किया जा चुका है. आगे सरकार का लक्ष्य 2025 से 2030 तक 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देना है.

प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने उन्हें 'नवसिखिया नेता' कहा. उन्होंने कहा कि 'जब कमराज यूनिवर्सिटी से आवेदन भी नहीं दिया, तब नेता बनने का शौक क्यों? 1 साल पहले पार्टी बना ली, वो भी जल्दबाज़ी में.'

फर्जी प्रमाण पत्र मामले पर सम्राट ने कहा कि कुछ लोग कुत्तों और अभिनेत्रियों के नाम से सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले की गहन जांच चल रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को 'पंजीकृत अपराधी' करार देते हुए कहा कि 1996 से उन पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ‘साढ़े पांचवां बच्चा’ हैं जिनके पास खुद का कोई जनाधार नहीं है. जनता आज भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को ही पसंद करती है.

लालू यादव द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को कथित रूप से पैर के पास रखने की घटना पर सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जनता 2025 में इसका जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, शराब तस्करी का भी चलता था धंधा, 4 आरोपी गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;