Acid Attack: बिहार में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर में घुस बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2707651

Acid Attack: बिहार में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर में घुस बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने सो रही भाजपा नेता की पुत्री के चेहरे पर एसिड फेंक कर उसके चेहरे को बुरी तरह जला दिया है. युवती अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक
BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक

Begusarai Acid Attack: बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सोए अवस्था में भाजपा नेता की बेटी के चेहरे पर एसिड फेंक कर उसके चेहरे को बुरी तरह जला दिया. जिससे युवती झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल अवस्था में युवती को इलाज के लिए बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो इलाजरत है. यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड नंबर 23 की है. बताया जा रहा है कि बखरी नगर के भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की 24 वर्षीय पुत्री पल्लवी राठौर शनिवार की रात अपने घर में सोई हुई थी. तभी रात के करीब 2 बजे बदमाश दीवारी पर चढ़कर भाजपा नेता के घर में खिड़की से सोई अवस्था में पल्लवी के शरीर पर एसिड फेंक दिया. एसिड फेंकने से छात्रा का चेहरा और शरीर बुरी तरह जल गया. 

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में बनी बिहार की पहला फिल्म सिटी,मुंबई से पहुंचे कलाकारों ने शुरू की शूटिंग

जैसे ही युवती की नींद खुली उसका चेहरा और हाथ पूरी तरह से झुलस गया था. इस घटना के बाद छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर लकड़ी के पास पहुंचे, तब तक अपराधी वहां से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. आनन-फानन में घायल अवस्था में युवती को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लड़की अपने रूम में सोई हुई थी. तभी किसी अज्ञात अपराधी ने उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. 

आशंका है कि बदमाश दिवारी पर चढ़कर खिड़की से कमरे में एसिड फेंका, जो पल्लवी के पूरे शरीर पर लग गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पल्लवी राठौर 2 साल पूर्व बेगूसराय के सबसे बड़े कॉलेज जीडी कॉलेज से ग्रेजुएशन पास कर सर्विस की तैयारी घर पर ही रहकर कर रही थी. इस संबंध में भाजपा नेता संजय कुमार सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बखरी थाना में लिखित आवेदन दिया है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा पर एसिड अटैक किसने और क्यों की है. अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर पल्लवी राठौर से किसको इतनी नफरत थी कि उस पर एसीड अटैक किया गया है.

घटना को लेकर भाजपा नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि रात में अचानक बेटी के चिखने चिल्लाने पर कमरे में गए तो पहले लगा कि गिरगिट या चूहा होगा, लेकिन देखने पर एसिड पता चला, इसके बाद बेटी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता सीधेश आर्य ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बिहार में सुशासन की सरकार है, जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले को लेकर बखरी थाना अध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि छात्रा पर खिड़की से एसिड फेंका गया है, जिसमें वह जख्मी हुई है. छात्रा के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: पटना महावीर मंदिर में रामनवमी की धूम उमड़ा आस्था का जनसैलाब,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, घटना के संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोए अवस्था में एक लड़की के चेहरे पर एसिड अटैक किया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जिस भी अपराधी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है, उस अपराधी को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. बता दें कि यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल, घटना की सूचना युवकी के परिजनों द्वारा बखरी थाना पुलिस को दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बखरी थाने की पुलिस और बकरीद डीएसपी कुंदन कुमार पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए है. 

इनपुट - जितेंद्र चौधरी, राजीव कुमार  

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;