Begusarai BLO Suspended: बिहार में इन दिनों चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराया जा रहा है. मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बेगूसराय के BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) वजाहत अली फारूखी को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. आरोपी BLO ने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है, क्योंकि उन्होंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी.
Trending Photos
Begusarai BLO Suspended: बेगूसराय के बरौनी प्रखंड अंतर्गत नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) वजाहत अली फारूखी को काम में लापरवाही और गलत सूचना देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. साथ ही बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के आवेदन पर रिफाइनरी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर की गई जांच में वजाहत अली को दोषी पाया गया. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल पर गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित गलत जानकारी साझा की और कार्य में निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत व्यवहार किया. इसके बाद जिला समाहरणालय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीएलओ के निलंबन और प्राथमिकी की पुष्टि की गई. हालांकि, निलंबन के बाद वजाहत अली फारूखी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है, क्योंकि उन्होंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी. फारूखी के अनुसार, उन्हें लगातार एक महिला कर्मचारी द्वारा फोन कर जल्दी-जल्दी फॉर्म अपलोड करने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डोर-टू-डोर काम कर रहे थे, लेकिन ऑफिस से कहा जा रहा था कि घर-घर न जाकर खुद से ही फॉर्म भरिए और सबमिट कर दीजिए. वजाहत अली ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मीडिया में बीडीओ और एसडीओ को शो-कॉज किए जाने की बात कही थी. जिसके बाद अधिकारियों को बचाने के लिए उन पर झूठा केस लाद दिया गया. उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. जिसमें कथित तौर पर बरौनी ब्लॉक से एक महिला कर्मचारी उन्हें दबाव बनाकर काम करने के लिए कह रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav: तेजस्वी यादव को सता रहा इस बात का डर, इसलिए SIR पर मचा रहे हाय-तौबा
अभी तक वजाहत अली को औपचारिक रूप से निलंबन की सूचना नहीं दी गई है, और 14 जुलाई तक वह ड्यूटी पर थे. उन्होंने दावा किया कि अब तक 1400 में से 1000 मतदाता फॉर्म उन्होंने भरे और जमा किए हैं. जांच रिपोर्ट के बाद मटिहानी विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेगूसराय को आदेश दिया गया है. कि नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में अब तक जमा किए गए सभी फॉर्म की दोबारा जांच की जाए. इस मामले में रिफाइनरी थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि बरौनी बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. हालांकि इसको लेकर बीएलओ ने जिला प्रशासन से गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से एक महिला अधिकारी बनकर फोन किया और उसमें कहा जा रहा है कि घर में बैठकर ही फॉर्म भरकर फिलप करें.
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!