'शकुनि और दुर्योधन के पुत्रों को सबक सिखाने का आ गया समय', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का खुला चैलेंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2878827

'शकुनि और दुर्योधन के पुत्रों को सबक सिखाने का आ गया समय', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का खुला चैलेंज

Bihar News: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं, वह करता हूं. मैं तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजूंगा और कानूनी कार्यवाही करवाऊंगा.

विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

Deputy CM Vijay Sinha: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने 13 अगस्त, 2025 दिन बुधवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि दो दिन पहले जो पैसा लेकर जमीन बांटने वाले कांग्रेस और आरजेडी हमारे डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं. कई तरह के आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है. मैंने चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब दे दिया है. पटना का epic no मेरा हट गया है. उन्होंने आगे कहा कि शकुनि और दुर्योधन के पुत्रों को सबक सिखाने का समय आ गया है, जिस भाषा में जवाब चाहिए, उस भाषा में जवाब देंगे. जिस भाषा में तुम समझोगे उस भाषा में समझायेंगे, जहां बोलोगे, वहां समझायेंगे.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि मेरी डिग्री की जांच भी करा लों, लालू यादव और राबड़ी देवी अपने पुत्रों के उम्र और डिग्री पर बयान क्यों नहीं देते हैं? उन लोगों ने मेरे उम्र पर सवाल उठाया था, जिनके राज में छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री 6 साल में मिलता था. हमारी डिग्री पर आरजेडी और कांग्रेस सवाल उठा रहे हैं उनको मैं दिखा देता हूं डिग्री, मेरा मैट्रिक का डिग्री है, जिसने हिसाब से 2024 में 57 वर्ष मेरा डिग्री के हिसाब से उम्र रहा है. हिम्मत तो आरजेडी वालों अपना डिग्री बताओ.

यह भी पढ़ें: 'मेयर निर्मला देवी, उनके देवर के पास भी 2 एपिक नंबर...', तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के उम्र को लेकर सवाल उठाया. उन्होंन कहा कि बड़ा भाई छोटा हो जाता है और छोटा बड़ा, हिम्मत है तो वो डिग्री दिखाएं. बिहार जंगलराज के अराजकता में नहीं जाएगा. गलत बयानबाजी करने वालो के खिलाफ हम कानूनी कार्यवाही भी करवायेंगे. मैं जो कहता हूं, करता हूं. विजय सिन्हा ने कहा मैं तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजूंगा. चुनाव आयोग को मैंने डॉक्यूमेंट लगा कर दो पेज का जवाब दिया है.

रिपोर्ट: निषेद कुमार

यह भी पढ़ें: 'अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं', तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;